Advertisement

इसलिए इस्‍तांबुल एयरपोर्ट को आतंकियों ने दहलाया, 3 नहीं 4 थे वहां दहशतगर्द!

तुर्की के इस्तांबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमला रणनीति के तहत किया गया है. इस हमले से पूरे यूरोप में दहशत फैलाने में मदद मिली है. हमले में 36 लोगों की जान गई, वहीं 140 घायल हो गए. हमले में अब तक सिर्फ तीन आतंकियों के हाथ होने की खबर थी लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक आतंकी फरार होने में कामयाब रहा.

इस्तांबुल में हमले के बाद रेड अलर्ट इस्तांबुल में हमले के बाद रेड अलर्ट
प्रियंका झा
  • इस्तांबुल,
  • 29 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

तुर्की के इस्तांबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमला रणनीति के तहत किया गया है. इस हमले से पूरे यूरोप में दहशत फैलाने में मदद मिली है. हमले में अब तक 40 लोगों की जान गई, वहीं 140 घायल हो गए. हमले में अब तक सिर्फ तीन आतंकियों के हाथ होने की खबर थी लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक आतंकी फरार होने में कामयाब रहा.

Advertisement

1. टर्किश एयरलाइंस फ्रांस में होने वाले यूरो 2016 फुटबॉल टूर्नामेंट की ऑफिशियल एयरलाइन पार्टनर है.

2. पूरे यूरोप में तीसरे नंबर पर है यह सबसे ज्‍यादा बिजिएस्‍ट एयरपोर्ट.

3. पूरे तुर्की में इस एयरपोर्ट की कार पार्किंग सबसे बड़ी है.

4. हमले के समय हीथ्रो, गैटविक, मैंचेस्‍टर, बर्मिंघम, एडिनबर्ग और डबलिन से तुर्की एयरलाइंस की फ्लाइट लैंड करने वाली थीं.

5. खुफिया अधिकारी इस हमले को 'जबरदस्‍त समन्‍वय' का नतीजा बता रहे हैं.

6. ब्रसेल्‍स स्‍टाइल में तीन आत्‍मघाती हमलावरों ने इस्‍तांबुल एयरपोर्ट पर किए धमाके.

7. कुछ मीडिया रिपोर्टों की मानें तो हमलावर कुल चार थे. तीन ने खुद को उड़ा लिया जबकि एक भाग गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement