Advertisement

खाने से सिनेमा तक, अम्मा के नाम पर मिलती है हर चीज

जयललिता सिर्फ नाम की ही अम्मा नहीं थीं. वह बाकायदा बहुत बड़ा 'अम्मा' ब्रैंड रही हैं. जानें उनके नाम पर क्या-क्या बिकता है...

जयलल‍िता जयलल‍िता
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:48 AM IST

जब राजनीति में आकर फिल्म अभि‍नेत्री जयललिता से अम्मा हुईं तो किसी से नहीं सोचा था कि लोगों के बीच उनको इतना बड़ा ओहदा मिलेगा. वक्त के साथ जयललिता बाकायदा बहुत बड़ा 'अम्मा ब्रैंड' बन गईं. शायद लोगों की जिंदगी के हर पहलू से जुड़ पाना ही जयललिता की लोकप्रियता की बड़ी वजह भी रहा. तमिलनाडु में उनके नाम पर आने वाली चीजों में रोजमर्रा के सामान से लेकर सिनेमा तक शामिल है.

Advertisement

तमिलनाडु में अम्मा कैंटीन सस्ते खाने के लिए जानी जाती है. यहां महज 5 रुपये में पेट भर खाना मिलता है. खाने के बाद पानी चाहिए होता है तो पानी की बोटल भी अम्मा ब्रैंड की मिलती है. यही नहीं, चेन्नई में अम्मा चाय भी बहुत मशहूर है और जयललिता की मुस्कुराती हुई तस्वीर वाला यह पैकेट खूब बिकता है.

पनीरसेल्वम बने तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री

अम्मा ब्रैंड का नमक भी तमिलनाडु में खासी बिक्री होती है. दालें व अनाज भी अम्मा के नाम का बाजार में आता है. बच्चों के स्कूल बैग पर भी अम्मा छाई हैं.

बीमारी दूर करने के लिए दवाइयां चाहिए तो उसके लिए अम्मा फार्मेसी है. घर बनाने के लिए अम्मा सीमेंट भी बहुत बिकता है.

बहुत मशहूर हैं जया की ये सनक भरी आदतें...

अब बात एंटरटेनमेंट की. इस मामले में भी अम्मा ने सभी का ध्यान रखा. घर में मनोरंजन के लिए जया प्लस और जया टीवी जैसे चैनल पेश किए. वहीं तमिलनाडु में अम्मा सिनेमा हॉल भी हैं. यहां फिल्में देखने के लिए टिकटों के रेट काफी कम रखे गए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement