Advertisement

डिप्रेशन में रह चुकी हैं जैकलीन फर्नांडिस, ऐसे किया था मुश्किल समय का सामना

जैकलीन ने लोगों को अपनी जिंदगी के उस पहलू से रूबरू करवाया है जब वो खुद डिप्रेशन में चली गई थीं. जब उन्हें किसी थेरापिस्ट की मदद लेनी पड़ती थी. उन्होंने ये भी बताया है कि किस अंदाज में उन्होंने उस मुश्किल समय का सामना किया.

जैकलीन फर्नांडिस जैकलीन फर्नांडिस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री हमेशा ग्लैमर और चकाचौंध वाली दिखती है. सेलेब्स का लाइफस्टाइल देख कई लोग उन जैसा बनना चाहते हैं, उनकी जैसी जिंदगी जीना चाहते हैं. लेकिन इसी इंडस्ट्री के चलते कई कलाकार डिप्रेशन का भी शिकार हुए हैं. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं. अब इसी कड़ी में नाम जुड़ गया है जैकलीन फर्नांडिस का जिन्होंने बताया है कि एक समय वो भी काफी परेशान हो गई थीं.

Advertisement

डिप्रेशन का शिकार हुई थीं जैकलीन

पिंकविला से बातचीत में जैकलीन ने लोगों को अपनी जिंदगी के उस पहलू से रूबरू करवाया है जब वो खुद डिप्रेशन में चली जाती थीं. जब उन्हें किसी थेरापिस्ट की मदद लेनी पड़ती थी. वो कहती हैं- ऐसे दिन कई बार देखने को मिलते हैं. हम जैसी इंडस्ट्री में काम करते हैं वहां कई तरह की अफवाह सुनने को मिल जाती हैं. सोशल मीडिया भी इन अफवाहों को काफी फैलाता है. आप को पूरे समय ये पता होता है कि कोई आपके बारे में क्या सोचता है. इसके चलते परेशानी तो होती है.

थेरापिस्ट की लेती थी मदद

अब जैकलीन ने ये भी बताया है कि उन्होंने किस अंदाज में वो मुश्किल दिन कांटे हैं. उनके मुताबिक कई बार लोगों के बीच रहना अच्छा महसूस करवाता है. वो कहती हैं- मैं अपनी परेशानी थेरापिस्ट के साथ शेयर करती हूं. लंबे समय तक मैं अकेली भी रही हूं जब मेरे पास कोई नहीं था. परेशानियों का सामना करना मैंने सीख लिया था. लेकिन अब जब लोग मेरे पास हैं, तो जिंदगी में शांति लगती है.

Advertisement

टिकटॉक वीडियो बनाकर सनी लियोनी ने दी विशु की शुभकामनाएं, बोलीं- घर पर ही रहो

लॉकडाउन में दिलजीत दोसांझ ने बनाई बॉडी, देखें जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन

वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकलीन का हाल ही में आसिम रियाज संग म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था. होली के उस गाने ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था. उनका एक और गाना गेंदा फूल भी इस समय सोशल मीडिया पर वायरल चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement