Advertisement

जगदीश टाइटलर बोले- सिर्फ शीला दीक्षित ही संभाल सकती हैं दिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जूता फेंके जाने की घटना के बाद कांग्रेस ने कहा कि सीएम पर जूता फेंका जाना दिल्ली की बेइज्जती है. कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर ने कहा, 'आज दिल्ली के सीएम को दिल्ली और दिल्ली के बाहर जूते पड़ रहे हैं, इससे दिल्ली की बेइज्जती हुई.'

जगदीश टाइटलर जगदीश टाइटलर
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जूता फेंके जाने की घटना के बाद कांग्रेस ने कहा कि सीएम पर जूता फेंका जाना दिल्ली की बेइज्जती है. कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर ने कहा, 'आज दिल्ली के सीएम को दिल्ली और दिल्ली के बाहर जूते पड़ रहे हैं, इससे दिल्ली की बेइज्जती हुई.'

'शीला दीक्षित ही संभाल सकती हैं दिल्ली'
उन्होंने कहा कि पहले कभी किसी ने सीएम को जूता नहीं मारा लेकिन ऐसा अब हो रहा है. टाइटलर ने कहा कि आज भी जब लोग अच्छी सड़कों पर चलते हैं तो उन्हें दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित की याद आती है. कांग्रेस नेता ने कहा कि शीला के अलावा दिल्ली को कोई और नहीं संभाल सकता.

Advertisement

'अगले चुनाव तक समझ जाएगी दिल्ली की जनता'
शीला दीक्षित ने कहा कि केजरीवाल सरकार झूठे वादे करने के अलावा कुछ नहीं करती. उन्होंने कहा, 'केजरीवाल जी ने आरडब्ल्यूए को हटाकर मोहल्ला सभा समिति कर दिया लेकिन काम कुछ नहीं हुआ. वो कांग्रेस की नकल करने की कोशिश करते हैं लेकिन कर नहीं पाते. उन्हें दिल्ली के लोगों से कोई प्यार नहीं है. ऑड-इवन से क्या फायदा हुआ, कुछ फायदा नहीं हुआ. हमारे समय में विधायक नाराज हुए थे क्योंकि हमने आरडब्ल्यूए को पैसे खर्च करने को दे दिए थे. आज दिल्ली की शकल और सूरत बदल रही है. इसकी छवि गिर रही है. वो कहते हैं कि हम नई बसें लाएंगे लेकिन इसका ऑर्डर नहीं दिया. ये सरकार सिर्फ झूठों की सरकार है. अगले चुनाव तक लोगों को समझ आ जाएगा कि कुछ नहीं मिला.'

Advertisement

शीला दीक्षित ने उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'केजरीवाल जी फ्लाई ओवर पर जाकर कहते हैं कि वो फ्लाई ओवर बना रहे हैं लेकिन 6 महीने में कोई फ्लाई ओवर नहीं बनता. आज ये आवाज क्यों नहीं उठ रही कि महंगाई ज्यादा है? पहले दोनों सरकारें महंगाई की बात करती थी. शिक्षा के नाम पर क्या कोई कॉलेज खोला है इन्होंने?'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement