Advertisement

केजरीवाल पर जूता फेंकने वाला कोर्ट में पेश, सरकारी वकील लड़ेंगे केस

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जूता फेंकने वाले शख्स वेद प्रकाश को रविवार को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी ने कोर्ट से कहा कि उसने ये सब पब्लिसिटी के लिए नहीं बल्कि भ्रष्टाचार से परेशान होकर किया था.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल पर जूता फेंका गया प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल पर जूता फेंका गया
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जूता फेंकने वाले शख्स वेद प्रकाश को रविवार को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी ने कोर्ट से कहा कि उसने ये सब पब्लिसिटी के लिए नहीं बल्कि भ्रष्टाचार से परेशान होकर किया था.

वेद प्रकाश ने कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा, 'जब मैंने सीडी उपलब्ध कराई तो कोई कार्रवाई नहीं की गई. दिल्ली सरकार में बहुत भ्रष्टाचार है. ये पब्लिसिटी स्टंट नहीं है. स्टाफ में से सिर्फ एक व्यक्ति को सस्पेंड किया गया.'

Advertisement

भावना अरोड़ा स्याही कांड से लिंक
इस साल जनवरी में ऑड-इवन ट्रायल की सफलता मनाने के लिए हुए एक कार्यक्रम के दौरान आम आदमी सेना की एक कार्यकर्ता भावना अरोड़ा ने भी सीएम पर उस वक्त स्याही फेंक दी थी, जब वो मंच पर भाषण दे रहे थे. सीएम पर जूता फेंकने के मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने कहा, 'वेद प्रकाश ने भावना अरोड़ा को भी स्याही दी थी, जिसने उसे सीएम पर फेंका था.' भावना ने भी सीएनजी घोटाले को लेकर ही केजरीवाल पर स्याही फेंकी थी.

अभियोजन पक्ष की तरफ से दलील रखी गई, 'आम आदमी सेना इस तरह की हरकतें सात बार कर चुकी है. इस मामले में उदाहरण तय किया जाना चाहिए.'

वेद प्रकाश ने केस लड़ने के लिए किसी वकील को नहीं रखा है, इसलिए कोर्ट ने उसे सरकारी वकील की मदद लेने की अनुमति दे दी है.

Advertisement

केजरीवाल पर फेंका जूता
गौरतलब है कि शनिवार को ऑड-इवन को लेकर रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी सेना के कार्यकर्ता वेद प्रकाश शर्मा ने सीएम केजरीवाल की बात को काटते हुए उनपर जूता और एक सीडी फेंकी थी. वेद्र प्रकाश ने कहा कि वो फर्जी सीएनजी स्टिकर घोटाले को लेकर सामने आवाज उठाते रहे हैं लेकिन सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement