Advertisement

यूपीः कैदी की मौत के बाद जेलर और वार्डन निलंबित

यूपी की मुजफ्फरनगर जिला जेल में एक कैदी की पीट पीटकर हत्या किए जाने के बाद सरकार ने एक जेलर और एक वार्डन को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है. जिला जेल में कैदियों ने एक कैदी को पीट पीट कर मार डाला था.

पुलिस ने चार कैदियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है पुलिस ने चार कैदियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • मुज़फ्फरनगर,
  • 28 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर जिला जेल में एक कैदी की पीट पीटकर हत्या किए जाने के बाद सरकार ने एक जेलर और एक वार्डन को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है. जिला जेल में कैदियों ने एक कैदी को पीट पीट कर मार डाला था. हिंसा में कई कैदी घायल भी हुए थे.

मुजफ्फरनगर के जेल अधीक्षक राकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जेल प्रशासन ने जिला जेल के जेलर सतीश त्रिपाठी और जेल वार्डन सुभाष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. फिलहाल सी.पी. त्रिपाठी को एक महीने के लिए जेलर नियुक्त किया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि 23 जून को मुजफ्फरनगर की जिला जेल में बंद 34 वर्षीय कैदी चंद्रहास की अन्य कैदियों ने पीट पीटकर हत्या कर दी थी और इस हिंसा में अन्य कैदी भी घायल हो गए थे. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था.

मुजफ्फरनगर पुलिस ने इस मामले में जिला जेल के चार कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही आरोपी कैदियों की खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement