Advertisement

जयराम ने राहुल गांधी को बताया कांग्रेस अध्यक्ष, कहा- अब कमान भी संभाल लें

जयराम ने कहा कि राहुल को पीएम मोदी के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर बनने का इंतजार किए बगैर पार्टी को सियासी जंग के लिए तैयार करना चाहिए.

जयराम रमेश जयराम रमेश
लव रघुवंशी/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रविवार को कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष तो हैं ही, लेकिन अब उन्हें पार्टी की कमान संभाल लेनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'वस्तुत: राहुल कांग्रेस अध्यक्ष हैं, लेकिन उन्हें वास्तविक अध्यक्ष बनना चाहिए'.

जयराम ने कहा कि राहुल को पीएम मोदी के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर बनने का इंतजार किए बगैर पार्टी को सियासी जंग के लिए तैयार करना चाहिए.

Advertisement

कांग्रेस को आक्रामक पहुंच बनाने की जरूरत
रमेश ने यह भी कहा कि वक्त का तकाजा है कि बदलते भारत के हिसाब से कांग्रेस भी बदले क्योंकि ‘हमारी संचार रणनीति बहुत प्रभावी नहीं है’ और लगातार चुनावी हार की पृष्ठभूमि में हमें समाज के विभिन्न हिस्सों तक ‘आक्रामक पहुंच बनाने की जरूरत है.’

कांग्रेस के लिए बहुत चुनौती
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने ‘कांग्रेस-मुक्त भारत’ के मोदी के लगातार आह्वानों की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘चुनौतियां बहुत ही भारी हैं, लेकिन मायूसी के लिए कोई जगह नहीं है. जो कांग्रेस को खारिज कर रहे हैं वे वक्त से पहले मर्सिया पढ़ रहे हैं.’ राहुल गांधी को नेतृत्व सौंपने की जोरदार वकालत करते हुए रमेश ने कहा कि उहापोह में रहने से कोई फायदा नहीं होता.

कांग्रेस के लिए 1998 जैसे हालात
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अभी कांग्रेस जिन चुनौतियों का सामना कर रही है, ये उस समय जैसी ही हैं जब मार्च 1998 में सोनिया गांधी ने पार्टी की कमान संभाली थी.

Advertisement

रमेश ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष के पास ‘पार्टी के सांगठनिक पुनर्गठन के लिए ढेर सारे विचार हैं और मुझे उम्मीद है कि वह बहुत जल्द (पार्टी अध्यक्ष की) यह जगह पा लेंगे. वह वस्तुत: हैं, लेकिन उन्हें वास्तविक बनना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement