
जम्मू कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से आतंकी संगठन जैश कमांडर के भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के करीमाबाद गांव में एक शीर्ष जैश कमांडर जाहिद शेख के घर पर छापेमारी के दौरान यह गिरफ्तारी की है.
गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान शोएब मंजूर के रूप में हुई है. सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान नगरोटा से गिरफ्तार ट्रक चालक समीर डार ने जाहिद शेख का नाम लिया था. आपको बता दें कि शुक्रवार को पुलिस ने जम्मू के बाहरी इलाके नगरोटा में तीन आतंकवादियों को लेकर जा रहे ट्रक के ड्राइवर को दबोचा था. आतंकियों की मदद करने वाला यह ट्रक ड्राइवर पुलवामा के आत्मघाती हमलावर आदिल डार का चचेरा भाई समीर डार है.
इसे भी पढ़ें: आतंकी बनने चले थे 2 युवक, J-K पुलिस ने पकड़ कर घरवालों को सौंपा
पिछले साल फरवरी में हुए पुलवामा आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे. शुक्रवार को समीर डार जिन आतंकियों को ट्रक में लेकर जा रहा था, उनको सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया था. पुलिस को ट्रक से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए थे.
ये भी पढ़ें: खोखले हुए सरकारी दावे, पुलवामा हमले के शहीदों को आज भी मदद की दरकार
जम्मू-कश्मीर पुलिस का दावा है कि ये आतंकी कश्मीर घाटी में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. मुठभेड़ में आतंकियों को ढेर करके उनके मंसूबों को विफल कर दिया गया है.