दुनिया को बास्केटबॉल देने वाले शख्स का नाम था जेम्स नाइस्मिथ. इनका जन्म 6 नवंबर को 1861 में हुआ था. आज हम आपको इनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बता रहे हैं.
1891 में स्प्रिंगफील्ड YMCA में पढ़ाने के दौरान जेम्स नाइस्मिथ ने बास्केटबॉल के जरिए सर्दी के दिनों में शरारती छात्रों को इंडोर गेम्स खेलने के लिए प्रेरित किया था.
बास्केटबॉल के वास्तविक 13 नियमों को जेम्स ने ही लिखा था.
जेम्स ने मेडिसिन में पढ़ाई की थी और 1898 में MD की डिग्री हासिल की थी.