Advertisement

जिन्हें दुनिया 'मेंटल केलकुलेटर' के नाम से जानती हैं...

आंकड़ों की बाजीगरी में मशीन को भी मात देने वाली शकुंतला का जन्म 4 नवंबर को हुआ था. शकुंतला देवी ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम भी दर्ज कराया है.

शकुंतला देवी शकुंतला देवी
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

'मेंटल केलकुलेटर' के नाम से जानी जाने वाली शकुंतला देवी का जन्म 4 नवंबर 1929 को हुआ था. शकुंतला देवी एक लेखिका थीं और इन्हें 'ह्यूमन कंप्यूटर' भी कहा जाता था. शकुंतला देवी ने कई किताबें और उपन्यास लिखे हैं. उन्होंने गणित और ज्योतिष पर बहुत सी किताबें लिखी हैं.

इनकी किताब 'द वर्ल्ड ऑफ होमोसेक्सुअल्स' भारत में होमोसेक्सुअल की पहली किताब मानी जाती है. उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें:

Advertisement

1. शकुंतला देवी ने 50 सेकंड में 201 डिजिट के एक नंबर का 23 स्क्वेयर रुट कैलकुट कर लिया था.

2. शकुंतला देवी ने 28 सेकेंड में 76,86,36,97,74,870 को 24,65,09,97,45,779 से गुणा कर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया था.

3. शकुंतला देवी को स्कूल की पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी थी क्योंकि सर्कस में काम करने वाले उनके पिता 2 रुपये फीस नहीं चुका पाए थे.

4. शकुंतला देवी का कहना था, 'गणित के बिना आप कुछ नहीं कर सकते. आपके चारों तरफ गणित है. सभी कुछ नंबर में है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement