Advertisement

जामिया फायरिंग: नाबालिग हमलावर को हथियार बेचने वाला गिरफ्तार

जामिया में फायरिंग करने वाले नाबालिग ने जिस शख्स से हथियार खरीदा था, दिल्ली पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

नाबालिग हमलावर को हथियार बेचने वाला गिरफ्तार (तस्वीर- रॉयटर्स) नाबालिग हमलावर को हथियार बेचने वाला गिरफ्तार (तस्वीर- रॉयटर्स)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

  • जामिया में नाबालिग युवक ने की थी फायरिंग
  • हथियार बेचने वाले शख्स को पुलिस ने पकड़ा
  • नाबालिग ने 10 हजार में खरीदा था हथियार

अभी हाल में जमिया में यूनिवर्सिटी के बाहर फायरिंग करने वाले नाबालिग ने जिस शख्स से हथियार खरीदा था, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने उस शख्स को गिरफ्तार किया है. हथियार सप्लायर का नाम अजीत है और वह जेवर का रहने वाला है.

Advertisement

अजीत से उस नाबालिग ने 10 हजार रुपये में हथियार खरीदा था. शख्स की फायरिंग के बाद पूरे जामिया इलाके में सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया था.

अगर कोर्ट की ओर से इजाजत दी जाती है तो आरोपी नाबालिग के उम्र की जांच दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में की जाएगी. सूत्रों के मुताबकि अगले 14 दिनों तक पुलिस उससे पूछताछ करने में सक्षम नहीं होगी. पुलिस ने युवक से पूछताछ की थी लेकिन अब उससे जुड़े हुए लोगों से पूछताछ की जाएगी.

नाबालिग को हथियार बेचने का है आरोप

यह भी पढ़ें: शाहीन बाग फायरिंग: केजरीवाल बोले- शाह जी, हमारी दिल्ली का क्या हाल बना रखा है?

गोलीबारी के बाद सड़क से बरामद हुआ लाल बैग

जामिया गोली कांड में फायरिंग करने वाले युवक से जुड़ा एक लाल बैग बरामद किया है. कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिनमें युवक को इस बैग के साथ देखा जा सकता है. इसे लेकर सवाल उठ रहे थे कि आखिर वह बैग कहां है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Shaheen Bagh Firing: सफेद रंग की सैंट्रो में शाहीन बाग आया था आरोपी, दागी थी तीन गोलियां

गोली चलाने से पहले उसने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर कुछ लाइव वीडियो अपलोड किए थे, जिसमें उसके कंधे पर लाल रंग का बैग देखा गया था. गोलीबारी की घटना के बाद यह बैग सड़क पर पड़ा मिला था.

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि गुरुवार को जामिया मिलिया इस्लामिया से राजघाट तक मार्च के दौरान एक युवक ने फायरिंग कर दी थी. युवक काफी देर तक हथियार को लहराया और फिर गोली चला दी. इस घटना में एक छात्र घायल हो गया था.

यह भी पढ़ें: जामिया गोली कांड: हमलावर ने 10 हजार रुपये में खरीदा था तमंचा

हमलावर को नाबालिग बताया जा रहा है. वहीं, घायल छात्र की पहचान शादाब के तौर पर हुई. इस घटना के बाद नाबालिग युवक मौके से पकड़ा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement