Advertisement

नागरिकता कानून प्रदर्शन पर जामिया प्रशासन ने कहा- हमारे छात्र शामिल नहीं

देश की राजधानी दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया में नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन देखा गया. वहीं जामिया प्रशासन का कहना है कि यूनिवर्सिटी के बाहर हुई हिंसा में उनके छात्र शामिल नहीं थे.

जामिया मिलिया इस्लामिया में नागरिकता कानून पर प्रोटेस्ट (तस्वीर-ANI) जामिया मिलिया इस्लामिया में नागरिकता कानून पर प्रोटेस्ट (तस्वीर-ANI)
तनुश्री पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

  • जामिया के छात्रों ने नागरिकता कानून पर किया था प्रोटेस्ट
  • प्रशासन ने कहा- छात्रों ने नहीं की हिंसा, स्थानीय लोग शामिल

देश की राजधानी दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया में नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन देखा गया. वहीं जामिया प्रशासन का कहना है कि यूनिवर्सिटी के बाहर हुई हिंसा में उनके छात्र शामिल नहीं थे. जामिया मिलिया इस्लामिया प्रशासन का कहना है कि यूनिवर्सिटी के आसपास के इलाकों के कुछ विरोधी लोगों ने छात्रों की आड़ में हिंसा शुरू की.

Advertisement

वहीं जामिया प्रशासन मामले की आंतरिक जांच का आदेश देने जा रहा है. जामिया प्रशासन का कहना है कि वो दिल्ली सीपी को भी इस मामले में लिखेगा. उनसे अनुरोध करेंगे कि जामिया के बाहर बैरिकेड न लगाएं, ताकि यूनिवर्सिटी युद्ध के मैदान में न बदलें.

स्टूडेंट्स के प्रदर्शन के कारण जामिया में होने वाले सेमेस्टर परीक्षा का शेड्यूल स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा का आयोजन आज से होना था. जिस वजह से आज आयोजित होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया था.

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एआईएसए) ने शुक्रवार को संसद तक मार्च निकाला था. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए लाठीचार्ज भी किया था. छात्रों-पुलिस के आमने-सामने होने से इस दौरान कई मीडियाकर्मी भी घायल हुए. पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी.

Advertisement

विरोध प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर कई सूचनाएं जारी की गई थीं, जिसमें छात्रों से चल रही परीक्षाओं सहित सभी शैक्षणिक गतिविधियों का बहिष्कार करने के लिए कहा गया था. पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के बाद कई छात्र घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए लगभग 50 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया था और उन्हें जैतपुर व बदरपुर पुलिस थानों में बंद किया गया था.

साउथ ईस्ट दिल्ली ने शुक्रवार को दावा किया था कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की थी जिसमें 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इनमें से 2 पुलिसकर्मी आईसीयू में भर्ती कराए गए थे. नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर देश के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement