Advertisement

जामिया में नए सेशन से शुरू होगा डिजास्टर मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में सेशन 2015-16 से डिजास्टर मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स शुरू होने जा रहा है.

Jamia Millia Islamia university Jamia Millia Islamia university
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 03 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में सेशन 2015-16 से डिजास्टर मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स शुरू होने जा रहा है. यूनिवर्सिटी ने हिमालय में एक मॉडल कॉरिडोर विकसित करने का भी प्रस्ताव रखा है, जहां स्‍टूडेंट्स नेचुरल डिजास्टर जैसे भूस्खलनों, हिमस्खलन, बादल फटने, बाढ़ आदि के बारे में ट्रेनिंग मिल सके.

यूनिवर्सिटी के कुलपति तलत अहमद ने कहा कि वैज्ञानिकों के एक समूह को नेपाल और भारत के पड़ोसी क्षेत्रों के प्रभावित इलाकों में रिसर्च करने के लिए आगे आना चाहिए.

Advertisement

कुलपति ने केंद्र सरकार से विशेषज्ञों के एक समूह द्वारा विनाशकारी भूकंप का वैज्ञानिक अध्ययन कराने का भी आग्रह किया है, जिसके लिए जामिया प्राकृतिक आपदा संबंधित मामलों में अपनी विशेषज्ञता उपलब्ध कराएगा.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement