Advertisement

जामिया टीचर्स एसोसिएशन का आरोप- फायरिंग के लिए अनुराग ठाकुर जिम्मेदार

Jamia Firing: दिल्ली में गुरुवार को जामिया के बाहर हुई खुलेआम फायरिंग की घटना पर जामिया टीचर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर आरोप लगाया है. 

गोली चलाने की घटना के लिए अनुराग ठाकुर को बताया जिम्मेदार (फोटो-PTI) गोली चलाने की घटना के लिए अनुराग ठाकुर को बताया जिम्मेदार (फोटो-PTI)
मिलन शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

  • बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर को जिम्मेदार ठहराया
  • हिंसा के लिए नागरिकों को उकसाने की निंदा की है

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पास गुरुवार को खुलेआम हुई गोलीबारी की घटना को लेकर हर तरफ से सवाल उठने लगे हैं. जेएनयू के पूर्व छात्र कन्हैया कुमार, हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बाद जामिया टीचर्स एसोसिएशन का बयान आया है. एसोसिएशन ने इस घटना के लिए सीधे बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement

जामिया टीचर्स असोसिएश ने कहा है कि हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि जामिया के बाहर जो खुलेआम शूटिंग हुई है, वह और घातक हो सकती थी. यह 'गोली मारो..' नारे का नतीजा है. यह बात एक सांसद ने कही है जो वित्त राज्य मंत्री भी हैं. इससे ज्यादा राष्ट्रद्रोह वाली बात कुछ और नहीं हो सकती है कि एक मंत्री अपने नागरिकों को हिंसा के लिए सार्वजनिक मंच से उकसा रहा है. हम उनके बयानों की निंदा करते हैं.

ये भी पढ़ेंः फायरिंग में घायल छात्र के इलाज का खर्च उठाएगी जामिया यूनिवर्सिटी

जामिया टीचर्स एसोसिएशन ने कहा कि यह देखते हुए कि इस निर्वाचित प्रतिनिधि ने जनता को हिंसा के लिए उकसाते हुए हमारे संविधान और कानून दोनों का उल्लंघन किया. जामिया के छात्रों ने जिस तरीके का संयम दिखाया है वो काबिले तारीफ है.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः  जामिया फायरिंग: प्रियंका बोलीं- PM बताएं वो विकास के साथ या अराजकता के

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था, "चुनाव जीतने के लिए ध्रुवीकरण के नाम पर इतनी नफरत जो हमारे समाज में फैलाई जा रही है, उसी का यह परिणाम है. आपको यह जानना चाहिए कि हमारे देश में शांतिपूर्वक प्रदर्शन गांधी जी के समय से ही होते आए हैं. लोग जब शांति से अपनी राय जाहिर कर रहे हैं, प्रदर्शन कर रहे हैं, तो इस बारे में न नफरत फैलाने की जरूरत है और न ही गोली मारने की जरूरत है और न ही गोली मार सकते हैं."

उन्होंने कहा, "जिस दिन 30 जनवरी को हमारे राष्ट्रपिता की हत्या की गई थी, उसी दिन यह घटना घटी, मुझे इसका बहुत दुख हो रहा है. इस तरह की नफरत पर लगाम लगनी चाहिए." थरूर ने कहा कि यह घटना बेहद ही चौंकाने वाली और बहुत निराशाजनक है. उन्होंने कहा कि पुलिस को इस घटना के जिम्मेदार आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement