Advertisement

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद एम्म में भर्ती, सरकारी विमान से लाया गया दिल्ली

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को गुरुवार को बेचैनी की शिकायत के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें सरकारी विमान से श्रीनगर से दिल्ली लाया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

दिल्ली के एम्स में भर्ती मुफ्ती मोहम्मद सईद दिल्ली के एम्स में भर्ती मुफ्ती मोहम्मद सईद
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को गुरुवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सईद ने बेचैनी की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें सरकारी विमान से श्रीनगर से दिल्ली लाया गया.

एम्स के एक प्रवक्ता ने बताया कि 79 वर्षीय सईद की हालत स्थिर है. उन्हें दोपहर करीब 12.30 बजे अस्पताल के एक निजी वॉर्ड में भर्ती कराया गया .

Advertisement

एम्स के प्रवक्ता डॉ. अमित गुप्ता ने कहा, 'उन्हें निजी वॉर्ड में मुख्यत बुखार की शिकायत के चलते भर्ती किया गया. उनकी स्थिति पूरी तरह स्थिर है. उन्हें सिर्फ हल्का सा बुखार है.' एम्स के ट्रॉमा सेंटर में ट्रॉमा सर्जरी एवं क्रिटिकल केयर के अतिरिक्त प्रोफेसर गुप्ता ने कहा, 'एन्डोक्रिनोलॉजी एंड मेडिसिन’ विभाग के चिकित्सकों का एक दल उनकी देखरेख कर रहा है. उनकी समस्या का कारण जानने के लिए कई परीक्षण किए जाएंगे.' अस्पताल के एक अन्य चिकित्सक के अनुसार सईद को आज 'एन्डोक्रिनोलॉजी एंड मेटाबॉलिज्म' विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद अशरफ गनी के निरीक्षण में एक नियमित जांच के लिए अस्पताल आना था .

सईद ने इस साल मार्च में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement