Advertisement

26/11 हमलों के बाद उमर अब्दुल्ला को खत्म करने की आतंकियों ने की थी साजिश

26/11 मुंबई हमलों के तुरंत बाद आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को जान से मारने की प्लानिंग की थी. सुरक्षा एजेंसियों ने महज दो दिन पहले ही इस ऑपरेशन को विफल कर दिया था.

सुरक्षा एजेंसियों ने उमर पर हमले की साजिश कर दी थी नाकाम सुरक्षा एजेंसियों ने उमर पर हमले की साजिश कर दी थी नाकाम
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी मुजम्मिल भट्ट उर्फ अबु हुरेरा ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को मौत के घाट उतारने की प्लानिंग की थी, लेकिन उसकी साजिश ऐन मौके पर विफल हो गई.

26/11 के बाद करनी थी हत्या
मुजम्मिल एक लोकल यूनिवर्सिटी के लेक्चरर की मदद से उमर अब्दुल्ला की हत्या करने के लिए व्यापक प्लानिंग कर चुका था. तय किया गया था कि 26/11 नरसंहार के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन सीएम को निशाना बनाया जाएगा .

Advertisement

दो दिन पहले सुरक्षा एजेंसियों ने कर दिया ऑपरेशन नाकाम
जिस दिन वो अपनी प्लानिंग को अंजाम देने वाला था, उससे दो दिन पहले ही सुरक्षा एजेंसियों को इसकी भनक लग गई और उसका प्लान चौपट हो गया. इंडिया टुडे टीवी के अनुसार सुरक्षा एजेंसियां मुजम्मिल के ऑपरेशन को अंदाम देने से पहले ही फोन पर हुई एक बातचीत को समझने की कोशिश में लग गईं थीं. एजेंसियां पाकिस्तान और कश्मीर में बैठे लश्कर-ए-तैयबा के दो कमांडरों के बीच हुई फोन पर बातचीत की टैपिंग को जल्द से जल्द डिकोड करना चाहतीं थीं. जब एजेंसियों ने आखिरकार इसे सुलझा लिया तो वो ये जानकर हैरान थे आतंकियों के निशाने पर मुख्यमंत्री थे.

रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि 17 अप्रैल 2010 की सुबह उमर की हत्या करने की प्लानिंग की गई थी लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने 15-16 अप्रैल की रात को ही इसे डिकोड कर लिया. फोन पर हुई इस बातचीत में कोड वाली भाषा में ही बात की गई थी.

Advertisement

इस तरह मारने की थी प्लानिंग
मुजम्मिल ने दो लोगों को सुसाइड बॉम्बर बनने के लिए तैयार कर लिया था. इसमें वो दो स्थानीय लोगों की मदद ले रहा था, जिनमें से एक सरकारी कॉलेज का लेक्चरर बताया गया. लेक्चरर की पहचान नहीं हो सकी है लेकिन उसे स्थानीय इंटेलिजेंस से जानकारियां इकट्ठा करने के लिए कहा गया था. प्लान था कि जब उमर अब्दुल्ला हर शुक्रवार की तरह एक यूनिवर्सिटी कैंपस के नजदीक एक मस्जिद में नमाज अदा करने आएंगे, तो सुसाइड बॉम्बरों के जरिए उन्हें उड़ा दिया जाएगा.

हेडली का हैंडलर है मुजम्मिल
मुजम्मिल भट्ट मुंबई हमलों के मास्टर माइंड डेविड कोलेमन हेडली का पाकिस्तानी हैंडलर बताया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement