Advertisement

J-K: चुनाव में एक हफ्ता बाकी, किसी ने जारी नहीं किया घोषणापत्र

जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक हफ्ते का वक्त शेष है लेकिन एक भी पार्टी ने चुनावी एजेंडा और राज्य के लिए नीतियों को साफ करने से जुड़ा घोषणापत्र पेश नहीं किया है.

Jammu Kashmir Jammu Kashmir
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 16 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक हफ्ते का वक्त शेष है लेकिन एक भी पार्टी ने चुनावी एजेंडा और राज्य के लिए नीतियों को साफ करने से जुड़ा घोषणापत्र पेश नहीं किया है.

राज्य में 25 नवंबर से शुरू होने वाले विधानसभा चुनाव के संदर्भ में सभी प्रमुख राजनीतिक दल बीजेपी, कांग्रेस और क्षेत्रीय दलों में नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने अब तक घोषणापत्र जारी नहीं किया है.

Advertisement

बीजेपी का कहना है कि पार्टी अगले कुछ दिनों में घोषणापत्र जारी करेगी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जम्मू में इसे जारी करेंगे. पार्टी प्रवक्ता खालिद जहांगीर ने कहा, 'हमारा घोषणापत्र तैयार है. इसे जम्मू में हमारे अध्यक्ष जारी करेंगे.'

प्रदेश में सत्तारूढ नेशनल कांफ्रेंस ने कहा कि राज्य में बाढ़ के कारण घोषणापत्र जारी करने के कार्य में देरी हुई. कांग्रेस ने भी कहा कि उसका घोषणापत्र प्रकाशित हो चुका है और अगले कुछ दिनों में जारी कर दिया जायेगा.

पीडीपी ने कहा कि पार्टी ने घोषणापत्र अभी तक जारी नहीं किया है क्योंकि चुनावी एजेंडे को संकलित करने के काम में सभी पक्षों को लगाया गया है.

(इनपुट: भाषा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement