Advertisement

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा इलाके में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवारा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं, जबकि एक जवान भी शहीद हो गया.

हंदवारा में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हंदवारा में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
अकरम शकील
  • श्रीनगर,
  • 04 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवारा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आंतकी मारे गए जबकि एक जवान शहीद हो गया. आतंकियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हंदवारा के बोबन वतसर गांव में उस समय हुई जब 21 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान नियमित पेट्रोलिंग पर थे. जवानों को देखते ही आतंकियों के गोली चलाने पर सुरक्षा बलों ने करारा जवाब दिया और दो आतंकियों को ढेर कर दिया. सेना ने पुलिस की मदद से पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. सुरक्षा बलों का मानना है कि अभी भी इलाके में आतंकी संगठन लश्कर के तीन से चार आतंकवादी छिपे हो सकते हैं.

Advertisement

हाल ही में कुपवाड़ा में मारा गया था आतंकी

इससे पहले भी कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था. जबकि दो जवान घायल हो गए थे. मुठभेड़ नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पेयरपथी वानिगाह जंगलों में राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के जवानों और आतंकवादियों के बीच हुई थी. दोनों तरफ से काफी देर तक गोलीबारी होने के बाद एक आतंकवादी मारा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement