Advertisement

JK: कुपवाड़ा में कुएं की खुदाई के दौरान गैस लीक, 4 की मौत

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के क्रालपोरा इलाके में कुएं की खुदाई के दौरान गैस लीक कर गई जिससे वहां मौजूद 4 लोगों की मौत हो गई. गैस लीक होने के बाद चारों बेहोश हो गए जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अशरफ वानी
  • कुपवाड़ा,
  • 02 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

  • दारापोरा में कुएं की खुदाई का काम चल रहा था
  • गैस लीक होने की वजह से 4 लोग बेहोश हो गए
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के क्रालपोरा इलाके में कुएं की खुदाई के दौरान गैस लीक कर गई जिससे वहां मौजूद 4 लोगों की मौत हो गई.

कुपवाड़ा जिले में आज गुरुवार दोपहर क्रालपोरा इलाके में बड़ा हादसा हो गया जब दारपोरा क्षेत्र के वरसुन में एक कुएं की खुदाई के दौरान गैस लीक कर गई जिससे काम कर रहे 4 लोग फंस गए और फिर उनकी मौत हो गई.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- कश्मीर में आतंकियों पर डबल अटैक, पुलवामा और कुलगाम में मुठभेड़, दो दहशतगर्द ढेर

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि निर्माणाधीन कुएं के अंदर काम कर रहे कम से कम 4 व्यक्ति बेहोश हो गए.

इसे भी पढ़ें --- क्या है संदेसरा ब्रदर्स से जुड़ा स्टर्लिंग घोटाला, अहमद पटेल तक पहुंची जिसकी आंच

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. रेस्क्यू टीम और संबद्ध विभागों के लोगों ने कुएं में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश में जुट गए और उन्हें अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें --- सीमा विवाद के बाद अब नेपाल ने भारत को दी एक और टेंशन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement