
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव के नतीजों का ऐलान कर दिया गया. जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती को 12 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल हुई हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी हिलाल शाह अहमद को हराया. महबूबा की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें जीत की बधाई दी है. इसके पहले वोटों की गिनती के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार ने बिना सील के ईवीएम मिलने पर हंगामा किया, जिसके बाद कुछ देर के लिए मतगणना रोकी गई.
अलगाववादी नेताओं ने चुनाव का किया बहिष्कार
निर्वाचन क्षेत्र में 84,000 से अधिक योग्य मतदाता हैं, जिनमें से लगभग 28,500 ने अलगाववादी नेताओं और आतंकवादियों की ओर से मतदान के बहिष्कार की अपील के बावजूद बुधवार को मतदान में हिस्सा लिया.
मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद खाली हुई अनंतनाग सीट
बता दें कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद अनंतनाग में उपचुनाव जरूरी हो गए थे. सईद का सात जनवरी को नई दिल्ली में बीमारी से निधन हो गया था.