Advertisement

जम्मू-कश्मीर: महबूबा को सरकार बनाने की जल्दी नहीं, रद्द किया गया बजट सत्र

स्पीकर कविंदर गुप्ता ने बजट सत्र रद्द होने की पुष्टि की और कहा कि बजट सेशन की नई तारीखें नई सरकार के गठन के बाद तय की जाएंगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल राज्य में कोई सरकार अस्त‍ित्व में नहीं है इसलिए बजट सत्र होने का सवाल ही नहीं उठता.

रद्द किया गया विधानसभा का बजट सत्र रद्द किया गया विधानसभा का बजट सत्र
अश्विनी कुमार/रोहित गुप्ता
  • जम्मू,
  • 12 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

जम्मू कश्मीर में नई सरकार के गठन न होने के चलते बजट सत्र को रद्द कर दिया गया है. जम्मू कश्मीर विधानसभा में बजट सत्र 18 जनवरी से शुरू होना था.

नई सरकार तय करेगी बजट सत्र की तारीखें
स्पीकर कविंदर गुप्ता ने बजट सत्र रद्द होने की पुष्टि की और कहा कि बजट सेशन की नई तारीखें नई सरकार के गठन के बाद तय की जाएंगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल राज्य में कोई सरकार अस्त‍ित्व में नहीं है इसलिए बजट सत्र होने का सवाल ही नहीं उठता. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का 7 जनवरी को निधन हो गया था और उसके बाद से राज्य में अब तक नई सरकार का गठन नहीं हो पाया है.

Advertisement

बजट सेशन के लिए तैयार थे 1169 प्रश्न
विधानसभा के रिकॉर्ड के मुताबिक, बजट सेशन के लिए 63 विधायकों ने 1169 प्रश्न तैयार कर लिए थे. विधायकों ने विधानसभा सचिवालय को 87 प्राइवेट बिल भी भेजे थे. बजट सत्र में इन बिलों पर भी चर्चा होनी थी.

महबूबा को सरकार बनाने की जल्दी नहीं
जम्मू कश्मीर में फिलहाल राज्यपाल शासन लगा हुआ है. पीडीपी सरकार बनाने की जल्दी में नहीं है इसलिए राज्य में फिलहाल राज्यपाल शासन चल रहा है. सूत्रों का कहना है कि पीडीपी अपनी स्थ‍िति कमजोर नहीं करना चाहती इसलिए महबूबा मुफ्ती सरकार बनाने की पहल नहीं कर रही. जबकि बीजेपी चाहती है कि सरकार जल्द-से-जल्द बनाई जाए.

दोबारा चुनाव कराएं: पैंथर्स पार्टी
वैसे, कविंदर गुप्ता ने दावा किया है कि पीडीपी-बीजेपी मिलकर जल्द ही सरकार बनाएंगी क्योंकि राज्य के लोगों ने दोनों पार्टियों को जनादेश दिया हुआ है. जबकि पैंथर्स पार्टी के मुख‍िया प्रोफेसर भीम सिंह ने राज्य में दोबारा से विधानसभा चुनाव कराने की मांग कर डाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement