Advertisement

क्या बेटी से मुलाकात तक सीमित था DSP देवेंद्र का बांग्लादेश दौरा, हो रही जांच

जम्मू कश्मीर पुलिस के निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह के सरकारी खर्च पर बांग्लादेश यात्रा की भी खबरें आ रही हैं. इस संबंध में जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि यह हमारी जानकारी में आया है. उनकी बेटी बांग्लादेश में पढ़ती है. यह जांच की जा रही है कि क्या उनकी मुलाकात केवल इसी एंगल तक ही सीमित नहीं थी.

जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह (फोटोः एएनआई) जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह (फोटोः एएनआई)
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 20 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST

  • डीजीपी ने कहा- सही दिशा में चल रही जांच
  • एनआईए को दे दी देवेंद्र सिंह की हिरासत

जम्मू-कश्मीर पुलिस के निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह के सरकारी खर्च पर बांग्लादेश यात्रा की भी खबरें आ रही हैं. इस संबंध में जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि यह हमारी जानकारी में आया है. उनकी बेटी बांग्लादेश में पढ़ती है. यह जांच की जा रही है कि क्या उनकी मुलाकात केवल इसी एंगल तक ही सीमित नहीं थी.

Advertisement

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उन्होंने इस विषय पर अधिक बोलने से इनकार करते हुए कहा कि यह मामला अब जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को हस्तांतरित कर दिया गया है. ऐसे में इस पर मेरा टिप्पणी करना सही नहीं होगा. डीजीपी ने हालांकि यह भी कहा कि हमारी जांच में कुछ तथ्य सामने आए हैं, जिनके संबंध में एनआईए को जानकारी दे दी गई है.

डीजीपी ने जांच सही दिशा में आगे बढ़ने का दावा करते हुए कहा कि देवेंद्र सिंह को एनआईए की हिरासत में दे दिया गया है. क्या कश्मीर में डी-रेडिकलाइजेशन केंद्रों की जरूरत है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ होता है तो यह एक अच्छा संकेत होगा. ऐसा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इससे लोगों को मदद मिलेगी, विशेष रूप से उन्हें जो रास्ता भटक गए हैं.

Advertisement

डीजीपी ने कहा कि यदि कोई ऐसी संवेदनशील व्यवस्था की जाती है, जहां समाज के अच्छे लोग और विशेषज्ञ धर्म से जुड़े प्रासंगिक पहलुओं और अन्य विषयों को डील करें तो मेरे हिसाब से यह अच्छा डेवलपमेंट होगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के अच्छे कदमों का स्वागत होना चाहिए.

बता दें कि राष्ट्रपति सेवा मेडल से सम्मानित डीएसपी देवेंद्र को पिछले दिनों दो आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. डीएसपी को उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वे दो आतंकियों के साथ अपनी कार से जा रहे थे. देवेंद्र की गिरफ्तारी के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement