Advertisement

नीतीश और लालू पर बरसे पप्पू यादव, कहा- दोनों हैं 'हिटलर'

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने शि‍कायत की है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. पप्पू यादव की इस शिकायत के बाद उनके घर और पार्टी दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को 'हिटलर' करार दिया है.

राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (फाइल फोटो) राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • पटना,
  • 27 जून 2015,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने शि‍कायत की है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. पप्पू यादव की इस शिकायत के बाद उनके घर और पार्टी दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को 'हिटलर' करार दिया है.

पप्पू यादव शनिवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. उन्होंने कहा कि अपराधियों की मदद से उनकी हत्या कराई जा सकती है. खास बात यह है कि बाढ़ में पुटूश यादव की हत्या और जेडीयू विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पप्पू यादव ने बाढ़ में रैली करने की बात कही थी. लेकिन प्रशासन ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी.

Advertisement

नीतीश और लालू, दोनों हिटलर हैं: पप्पू यादव
पटना पहुंचकर पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'हिटलर' और लालू यादव को 'तानाशाह' कहा. हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद ने मधेपुरा से आरजेडी सांसद राजेश रंजन उर्फ सांसद पप्पू यादव को पार्टी से निकाल दिया. पप्पू यादव ने कई बार आशंका जताई है कि लालू यादव उन्हें जान से मरवा सकते हैं.

इन वजहों से बाढ़ में रैली करना चाहते थे पप्पू यादव
पप्पू यादव 27 जून को बाढ़ में रैली करना चाहते थे. यहां चार लड़कों का अपहरण किया गया था, जिसमें एक पुटूश यादव की हत्या कर दी गई. जेडीयू विधायक अनंत सिंह का इस घटना में नाम जुड़ा, तो पूरा मामला जातीय बन गया. यही वजह है कि यादवों को गोलबंद करने के लिए वो यहां रैली करना चाहते थे. हालांकि उनका कहना है कि मामला शांत होने पर वो वहां जरूर जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement