Advertisement

जापान में बन रही है दुनिया की पहली 'अदृश्य' ट्रेन, 2 साल बाद दौड़ सकती है पटरी पर

उत्तरी फ्रांस के 'ले लुवरु लेंस' म्यूजियम में काजुयो की बेहतरीन आर्किटेक्ट का नमूना देखा जा सकता है. सेजिमा आर्किटेक्ट फर्म सना के साथ इस ट्रेन को तैयार करने में जुटी हैं. ये ट्रेन गौर से देखने पर ही दिखाई देगी. इसलिए इसे अदृश्य कहा जा रहा है.

जापान में जल्द चलेगी 'अदृश्य' ट्रेन जापान में जल्द चलेगी 'अदृश्य' ट्रेन
सना जैदी
  • जापान,
  • 14 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

जापान में लोगों को जल्द ही 'अदृश्य' ट्रेन देखने को मिल सकती है. जापान की मशहूर आर्किटेक्ट काजुयो सेजिमा एक ऐसी ट्रेन बनाने में जुटी हैं, जो इन्विजिबल (दिखाई न देने वाली) होगी. काजुयो सेजिमा ऐसी इमारतें बनाना जानती हैं जो देखने में प्राकृतिक लगती हैं. इसके लिए उन्हें प्रिट्जकर पुरस्कार भी दिया गया.

उत्तरी फ्रांस के 'ले लुवरु लेंस' म्यूजियम में काजुयो की बेहतरीन आर्किटेक्ट का नमूना देखा जा सकता है. सेजिमा आर्किटेक्ट फर्म सना के साथ इस ट्रेन को तैयार करने में जुटी हैं. ये ट्रेन गौर से देखने पर ही दिखाई देगी. इसलिए इसे अदृश्य कहा जा रहा है.

Advertisement

इसे बेमिसाल होटलों और ट्रेनों के लिए मशहूर कंपनी सिइएबु की ओर से तैयार कराया जा रहा है. यह ट्रेन टोक्यो को जापान के अन्य हिस्सों से जोड़ेगी. 2018 में यह ट्रेन पटरी पर दिखाई दे सकती है. जो कंपनी की शताब्दी वर्षगांठ समारोह का हिस्सा बन सकती है.

सेजिमा ने कहा, मैंने सोचा अच्छा होगा अगर ट्रेन भी दृश्यों की तरह ही दिखाई दें. मैं चाहती हूं कि कुछ ऐसी एक्सप्रेस ट्रेनें हों जिसमें ज्यादा संख्या में लोग बिल्कुल घर के कमरे की तरह आराम महसूस कर सकें. सेजिमा ने कहा, ये ऐसी ट्रेन होगी जिसमें एक बार सफर करने के बाद लोग बार-बार सफर करना चाहें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement