Advertisement

हरियाणा में आज से जाट आंदोलन, सरकार ने सख्त किए सुरक्षा के इंतजाम

हरियाणा में जाट समुदाय रविवार से एक बार फिर आरक्षण की मांग को लेकर सड़कों पर उतरने वाला है. इस आंदोलन के आह्वान के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने भी कड़े बंदोबस्त किए हैं.

इससे पहले हुए इसी तरह के आंदोलन में 30 लोगों की मौत हो गई थी इससे पहले हुए इसी तरह के आंदोलन में 30 लोगों की मौत हो गई थी
सतेंदर चौहान
  • रोहतक,
  • 29 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

हरियाणा में जाट समुदाय रविवार से एक बार फिर आरक्षण की मांग को लेकर सड़कों पर उतरने वाला है. इस आंदोलन के आह्वान के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने भी कड़े बंदोबस्त किए हैं.

हरियाणा के गृह सचिव रामनिवास ने बताया कि जाट आंदोलन को देखते हुए सरकार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. उन्होंने बताया, 'हमने केंद्र सरकार से अर्धसैनिक बलों की 55 कंपनियां मांगी थी, जिनमें से 37 कंपनियां हरियाणा को मिल गई हैं और बाकी फोर्स भी जल्द मिलने की उम्मीद है.

Advertisement

गृह सचिव ने साथ ही बताया कि सभी जिलों में पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है. मुनक नहर पर हमने रैपिड एक्शन फॉर्स को तैनात किया है.

रामनिवास ने कहा कि जिला प्रशासन धरनों के लिए सशर्त मंजूरी दे रहा है, लेकिन अगर किसी भी तरह की हिंसा होती है, तो उसके लिए आयोजक पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे. नुकसान की स्थिति में उनकी प्रॉपर्टी से ही नुकसान की पूर्ति की जाएगी.

उन्होंने बताया कि लगभग सभी जिलों में धारा 144 लगा दी गई है. जहां-जहां रेलवे ट्रैक हैं, वहां भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. होमगार्ड के जवानों को भी सुरक्षा के काम में लगाया गया है. यही नहीं पुलिस बल भी हमारे पास पर्याप्त संख्या में है. हर जिले में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है.

गृह सचिव ने कहा, 'हमनें जिलों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी लगा दिए हैं. पूरे प्रदेश में फ्लैग मार्च किया जा रहा है. पुलिस के अधिकारी पंचायतों से मिल रहे हैं और उनसे हमें विशेष सहयोग मिल रहा है. इसके अलावा सभी धरनों की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement