Advertisement

राजस्‍थान में जाट आंदोलनकारियों ने मालगाड़ी फूंकी, रोहतक में खट्टर के खिलाफ नारेबाजी

जाट आंदोलनकारियों ने हेलक रेलवे स्‍टेशन पर इस घटना को अंजाम दिया. राजस्‍थान सरकार ने प्रदेश में सोशल मीडिया और इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी है.

सीएम मनोहर लाल खट्टर सीएम मनोहर लाल खट्टर
ब्रजेश मिश्र
  • भरतपुर,
  • 23 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

आरक्षण को लेकर जाटों का आंदोलन दिन ब दिन उग्र होता जा रहा है. राजस्‍थान के भरतपुर के हेलक रेलवे स्‍टेशन में मंगलवार को जाट आंदोलनकारियों ने एक मालगाड़ी को आग लगा दी.

शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक जाट आंदोलनकारियों ने हेलक रेलवे स्‍टेशन पर इस घटना को अंजाम दिया. राजस्‍थान सरकार ने प्रदेश में सोशल मीडिया और इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी है.

Advertisement

खट्टर को दिखाए गए काले झंडे
दूसरी ओर, हालात का जायजा लेने रोहतक पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इन घटनाओं के पीछे कौन है, उसकी जांच कराई जाएगी. रोहतक में लोगों ने मुख्यमंत्री से डीसी और एसपी को सस्पेंड करने की भी मांग की. खट्टर के खिलाफ भीड़ ने जमकर नारेबाजी भी की. कुछ लोगों ने खट्टर को काले झंडे भी दिखाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement