Advertisement

जाट आरक्षणः रोहतक के सभी रास्ते बंद, नहीं सुनी धनखड़ की बात

आंदोलनकारियों ने रोहतक से दिल्ली के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं. रेलवे ट्रैक और सड़क पर आंदोलनकारियों ने कब्जा कर लिया है. हाईवे पर अलग-अलग जगह लोग बैठ गए हैं. सांपला सहित कई गांवों में भी प्रदर्शनकारियों ने डेरा डाल दिया है.

ओपी धनखड़ आंदोलनकारियों से बातचीत के लिए पहुंचे ओपी धनखड़ आंदोलनकारियों से बातचीत के लिए पहुंचे
केशव कुमार
  • रोहतक,
  • 15 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

हरियाणा में जाट आरक्षण की मांग फिर से जोर पकड़ने लगी है. सोमवार को अपनी मांगों के साथ प्रदर्शन करते हुए आंदोलनकारियों ने रोहतक से दिल्ली के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं. रेलवे ट्रैक और सड़क पर आंदोलनकारियों ने कब्जा कर लिया है. हाईवे पर अलग-अलग जगह लोग बैठ गए हैं. सांपला सहित कई गांवों में भी प्रदर्शनकारियों ने डेरा डाल दिया है.

Advertisement

सरकार की सारी तैयारी ध्वस्त
आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही एहतियातन दिल्ली से आने और जाने के लिए कई वैकल्पिक रास्ते तय किए थे. आंदोलनकारियों ने सोमवार सुबह से ही उन सब रास्तों पर कब्जा कर लिया. इसके बाद जाट आंदोलनकारियों ने इस्माइला में रेल रोकी. रोहतक-दिल्ली, रोहतक-झज्जर, रोहतक-बेरी और रोहतक-सोनीपत रोड पर लंबा जाम लग गया है. सांपला में खापों की बैठक जारी है.

मध्यस्थ बने कृषि मंत्री ओपी धनखड़
प्रदेश सरकार की ओर से कृषि मंत्री ओपी धनखड़ आंदोलनकारियों से बातचीत करने के लिए पहुंचे. धनखड़ से बातचीत के दौरान बुजुर्ग खाप नेताओं ने तो बात मान ली, लेकिन नौजवानों ने किसी भी तरह के वादे पर आंदोलन वापस लेने से मना कर दिया. जाटों नेताओं ने कहा कि उन्हें हमेशा आंदोलन करने का कोई शौक नहीं है. सरकार हमारा हक हमें दे या हम अपने हक के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ लेंगे. चाहे कितनी ही कुर्बानियां क्यों न देनी पड़े.

Advertisement

सरपंचों के शपथ ग्रहण में लगी रही पुलिस
जिले के करौंथा गांव में निजी वाहन में तोड़फोड़ की खबर है. सोमवार को ही रोहतक में सरंपचों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम भी तय है. भारी संख्या में पुलिस बल को इस कार्यक्रम में लगाया गया है. इधर जाम हटाने में पुलिस बल की कमी से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement