Advertisement

एक महीने से अस्पताल में भर्ती जयललिता नहीं कर पाईं साइन, लगाया अंगूठा

फॉर्म ए और बी में जयललिता को ही पार्टी उम्मीदवार एके बोस को अन्नाद्रमुक के आधिकारिक उम्मीदवार के तौर पर अधिकृत करना है, इसलिए इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उनके बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लिया गया है.

जयललिता जयललिता
लव रघुवंशी/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के दाएं हाथ में सूजन आ जाने के कारण 19 नवंबर को तिरूपरनकुंदरम उपचुनाव के लिए उन्होंने अपने पार्टी उम्मीदवार के चुनावी दस्तावेज पर अपने बाएं हाथ के अंगूठे का निशान अंकित किया है. गौरतलब है कि जयललिता का पिछले एक महीने से चेन्नई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

फॉर्म ए और बी में जयललिता को ही पार्टी उम्मीदवार एके बोस को अन्नाद्रमुक के आधिकारिक उम्मीदवार के तौर पर अधिकृत करना है, इसलिए इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उनके बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लिया गया है. जयललिता का फिलहाल चेन्नई के ग्रीम्स मार्ग स्थित अपोलो अस्पताल में उपचार चल रहा है. दस्तावेज के अनुसार, हस्ताक्षतरकर्ता (जयललिता) का हाल में ट्रैकियोटौमी का उपचार हुआ है और उनके दाएं हाथ में सूजन आ गई है, इसलिए फिलहाल वह हस्ताक्षर करने में अक्षम हैं.

Advertisement

मद्रास मेडिकल कॉलेज एंड राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में मिनिमल एक्सेस सर्जरी के प्रोफेसर डॉ. पी बालाजी द्वारा अभिप्रमाणित और गवाह के तौर पर अपोलो अस्पताल के डॉ. बाबू के अब्राहम के हस्ताक्षर वाले दस्तावेज में लिखा है, उन्होंने मेरी उपस्थिति में स्वयं अपने बाएं हाथ के अंगूठे का निशान अंकित किया है.

बुखार और निर्जलीकरण की शिकायत के बाद जयललिता को 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल ने बाद में बताया कि मुख्यमंत्री संक्रमण की शिकार हो गई हैं और उनका उपचार किया जा रहा है. सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने बताया था कि जयललिता पूरी तरह ठीक हैं और वह जल्द ही घर लौट आएंगी क्योंकि कई पार्टी कार्यकर्ता उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए अपने अपने तरीकों से दुआएं मांग रहे हैं. तिरूपरनकुंदरम से अन्नाद्रमुक के मौजूदा विधायक एसएम सीनीवेल के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. चुनाव आयोग ने हाल में यह घोषणा की थी कि तिरूपरनकुंदरम में उपचुनाव 19 नवंबर को कराया जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement