Advertisement

विनिवेश प्रस्ताव के बीच बोले जयंत सिन्हा- UPA राज में भिखारी था एअर इंडिया, महाराजा बनाएंगे

रांची में एक कार्यक्रम के दौरान सिन्हा ने कहा कि हमारी सरकार इसकी बेहतरी के लिए दिन रात काम कर रही है. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया यूपीए की सरकार के दौरान भिखारी बन गया था लेकिन अब यह शानदार महाराजा बनेगा.

केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा (फाइल फोटो)
सना जैदी
  • रांची,
  • 30 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार एयर इंडिया को महाराजा बनाने की तैयारी में है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की वजह से एयर इंडिया की हालत भिखारियों की तरह हो गई थी.

रांची में एक कार्यक्रम के दौरान सिन्हा ने कहा कि हमारी सरकार इसकी बेहतरी के लिए दिन रात काम कर रही है. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया यूपीए की सरकार के दौरान भिखारी बन गया था लेकिन अब यह शानदार महाराजा बनेगा.

Advertisement

एक सवाल के जवाब में सिन्हा ने कहा कि एयर इंडिया की हिस्सेदारी बेचने के लिए नीलामी प्रक्रिया का आयोजन होगा. जिसमें सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को 76 फीसदी हिस्सेदारी दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि इच्छुक कंपनियों को इस नीलामी में हिस्सा लेने से पहले सरकार द्वारा तय की कई मापदंडों पर खड़ा उतरना होगा.

गौरतलब है कि कर्ज में डूबी एयर इंडिया की 76 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचने और इसके प्रबंधन को निजी हाथों में देने की योजना सरकार ने पेश की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement