Advertisement

पटना पहुंचते ही विरोधियों पर जमकर बरसे तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव गुरुवार को विदेश दौरे से पटना वापस लौटे. यहां आते ही उन्‍होंने विरोधियों पर जमकर हमला बोला और पिता लालू यादव पर उठ रहे सवालों का जवाब दिया.

फाइल फोटो फाइल फोटो
दीपक कुमार/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 19 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

राजद नेता तेजस्वी यादव गुरुवार को विदेश दौरे से पटना वापस लौटे. यहां आते ही उन्‍होंने विरोधियों पर जमकर हमला बोला और पिता लालू यादव पर उठ रहे सवालों का जवाब दिया.

तेजस्वी ने कहा कि जेडीयू-बीजेपी के नेता दिनभर लालू प्रसाद और उनके परिवार वालों का नाम जपते हैं. उनके पास इसके अलावा और कोई काम नहीं है. दरअसल,  बिहार के पूर्व डिप्‍टी सीएम ने यह बयान पत्रकारों द्वारा पूछे गए उस सवाल के जवाब में दिया जिसमें जेडीयू और भाजपा के नेताओं ने आरोप लगाया था कि तेजस्‍वी अपने कालेधन का निवेश करने के लिए विदेश गए हैं.

Advertisement

अमित शाह के आवाभगत में करोड़ों खर्च

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हाल में पटना दौरे को लेकर भी तेजस्वी यादव ने हमला बोला और सरकार के ऊपर आरोप लगाया कि उनकी आवाभगत में करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के धर्मनिरपेक्ष छवि पर भी सवाल खड़ा किया और पूछा कि अमित शाह के साथ मुलाकात करके उन्होंने कौन से धर्म निरपेक्षता का पाठ लोगों को पढ़ाया?

बिहार में बढ़ते अपराध के ग्राफ को लेकर भी तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला और कहा कि ऐसा लगता है मानो सरकार ने कानून व्यवस्था पर ध्यान देना छोड़ दिया है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में लगातार गैंगरेप की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन इसके बावजूद भी सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है. तेजस्वी ने कहा कि शुक्रवार से बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र की शुरुआत हो रही है और इन सभी मुद्दों को आरजेडी जोर-शोर से सदन में उठाएगी.

Advertisement

सुशील मोदी को लालू यादव का डर

वहीं आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तेलुगू देशम पार्टी के 3 सांसदों से मुलाकात के बाद उठे विवाद को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि इन सांसदों ने लालू यादव की सेहत के बारे में हाल-चाल जानने के लिए उनसे मुलाकात की थी. तेजस्वी ने इन आरोपों को खारिज किया कि तेलुगू देशम पार्टी के सांसदों ने लालू के साथ कोई राजनीतिक बात की जिससे उनकी जमानत की शर्तों का उल्लंघन होता है.

तेजस्वी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर लालू यादव का डर इतना सता रहा है. इसी वजह से वह यह आरोप लगा रहे हैं कि तेलुगू देशम के 3 सांसदों ने लालू के साथ राजनीतिक बातें की जिसकी वजह से लालू की जमानत को कैंसिल किया जाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement