Advertisement

'बेटी से बढ़कर वोट' वाले बयान पर बोले शरद यादव- गलत नहीं कहा, NCW ने भेजा नोटिस

गौरतलब है कि मंगलवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि वोट की कीमत बेटी की इज्जत से बढ़कर है. शरद यादव चुनावी राजनीति के गिरते स्तर और पैसे-वोट के गठजोड़ पर चिंता जता रहे थे.

शरद यादव की सफाई शरद यादव की सफाई
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

वोट और लड़कियों को लेकर दिए गए बयान पर शरद यादव ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया है, वोट और बेटी के प्रति प्यार और इज्जत एक सा हो ना चाहिए. उन्होंने कहा कि जैसा बेटी से प्यार करते हैं वैसे ही वोट से भी प्यार कीजिए, तभी देश और सरकार अच्छी बनेगी. शरद यादव के बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें नोटिस भेज जवाब मांगा है.

Advertisement

गौरतलब है कि मंगलवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि वोट की कीमत बेटी की इज्जत से बढ़कर है. शरद यादव चुनावी राजनीति के गिरते स्तर और पैसे-वोट के गठजोड़ पर चिंता जता रहे थे. इसी दौरान उन्होंने यह विवादित बयान दिया. शरद ने कहा कि पैसे की बदौलत आज कल वोट को खरीदा और बेचा जाता है.

शरद यादव ने कहा था कि बैलट पेपर के बारे में समझाने की जरूरत है लोगों को. बेटी की इज्जत से वोट की इज्जत बड़ी है. बेटी की इज्जत जाएगी तो गांव और मोहल्ले की इज्जत जाएगी, अगर वोट बिक गया तो देश की इज्जत जाएगी.'

ये भी पढ़ें - पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं शरद यादव, पढ़ें किसे क्या-कहा...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement