Advertisement

सुशील मोदी ने बताया, आखिर क्यों RJD के नेता नीतीश को बता रहे हैं तानाशाह

मोदी ने आरोप लगाया कि आरजेडी और कांग्रेस के नेता इस मामले की उच्चस्तरीय जांच में सहयोग देने के बजाय उपद्रवी तत्वों को राजनीतिक संरक्षण देने में लगे हुए हैं. आरजेडी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि हिंसा और उत्पात का समर्थन करना सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की साजिश का हिस्सा है.

सुशील कुमार मोदी (फाइल फोटो) सुशील कुमार मोदी (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:48 AM IST

बक्सर में पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर हुए जानलेवा हमले को लेकर पटना में राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. नीतीश के काफिले पर हुए हमले को आरजेडी के कई नेताओं ने जनता का गुस्सा बताया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी नीतीश पर दलितों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए उनपर हुए हमले पर केवल चिंता जताई लेकिन निंदा नहीं की.

Advertisement

इस मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को ट्विटर के जरिए आरजेडी समेत कांग्रेस पार्टी को भी जमकर लताड़ा. ट्विटर पर सुशील मोदी ने लिखा कि नीतीश कुमार के काफिले पर हमला पूरी तरीके से सुनियोजित था.

सुशील मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि देश के संविधान से छेड़छाड़ करके 19 महीनों तक आपातकाल थोपने वाली कांग्रेस पार्टी के साथ हाथ मिलाने वाले आरजेडी के नेता बक्सर के नंदन गांव में हुए सुनियोजित हमले को जायज ठहराने के लिए एक लोकतांत्रिक सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तानाशाह बता रहे हैं.

मोदी ने आरोप लगाया कि आरजेडी और कांग्रेस के नेता इस मामले की उच्चस्तरीय जांच में सहयोग देने के बजाय उपद्रवी तत्वों को राजनीतिक संरक्षण देने में लगे हुए हैं. आरजेडी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि हिंसा और उत्पात का समर्थन करना सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की साजिश का हिस्सा है.

Advertisement

सुशील मोदी ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह द्वारा दिए गए भोज में कांग्रेस के एमएलसी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी के शामिल होने को लेकर कहा कि महादलित समाज से आने वाले अशोक चौधरी की जिस तरीके से कांग्रेस में अनदेखी हो रही है इससे कांग्रेस का एक बड़ा धड़ा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से नाराज है. अब विधायक दल की बैठकों से भी दूरी बनाने लगा है.

मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने चारा घोटाले से लेकर बेनामी संपत्ति बनाने तक लालू परिवार के भ्रष्टाचार का हर वक्त अंध समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने से पार्टी की मानसिकता में बदलाव की उम्मीद करना बेमानी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement