Advertisement

सीधे हाथ से लिख नहीं पाता है IIT-JEE का यह टॉपर...

हौसले और हिम्‍मत से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है. इस बात को एक बार फिर साबित किया है IIT-JEE के इस टॉपर ने...

JEE Advanced Result 2016 JEE Advanced Result 2016

JEE एडवांस्ड की फिजिकल डिसेबल कैटेगरी में कानपुर के नीलेश वर्मा ने टॉप किया है. नीलेश की सीधे हाथ की दो उंगलियां नहीं हैं. उन्होंने उल्टे हाथ से परीक्षा दी और टॉप करने के साथ मिसाल कायम की है.

सफलता पर बोले नीलेश...
हौसला और परिवार का साथ हो तो दुनिया के किसी भी मुकाम को पाना आसान है.

कड़ी मेहनत रंग लाई:
अपनी पढ़ाई को हमेशा से नीलेश ने गंभीरता से लिया. इसके लिए उसने चार साल से टीवी नहीं देखा, सोशल मीडिया पर भी ज्यादा ध्यान नहीं दिया. रोजाना 6-8 घंटे की पढ़ाई की. उनकी दोस्‍त किताबें थीं और टीवी देखना तो पूरी तरह छोड़ दिया था.

Advertisement

भविष्‍य का सपना:
नीलेश बड़े होकर अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में वैज्ञानिक बनना चाहते हैं.

परिवार:
नीलेश के पिता ओम प्रकाश वर्मा कानपुर की टेक्सटाइल फैक्ट्री में सुपरवाइजर हैं. उनका बड़ा बेटा भी इंजीन‍ियरिंग कर रहा है. मां अमरावती की देखरेख में नीलेश वर्मा ने ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर काॅलेज से 10वीं में 93.3 और 12वीं में 93.60 नंबर यूपी बोर्ड में हासिल किए.

पढ़ाई में स्‍कूल ने किया सपोर्ट:
परिवार की आर्थिक हालत अच्‍छी नहीं होने के चलते स्‍कूल मैनेजमेंट ने नीलेश का पूरा साथ दिया. कॉपी-‍किताबें, स्‍कूल फीस और एक्‍सट्रा क्‍लास की फीस भी मुफ्त कर दी. यही नहीं जब स्‍कूल के लोगों को टॉप करने के बारे में पता चला तो पूरा स्‍कूल स्‍टॉफ उनसे मिलने घर पहुंच गया. नीलेश ने अपने स्‍कूल के प्रिंसिपल को भी दिल से शुक्रिया कहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement