Advertisement

JEE Main 2017 Results हुए घोष‍ित, यहां देखें...

JEE Main 2017 परीक्षा देने वाले छात्र JEE Main 2017 परीक्षा के परिणाम यहां देख सकते हैं...

JEE Main 2017 results JEE Main 2017 results
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

सीबीएसई ने JEE Main 2017 परीक्षा के रिजल्ट्स घोष‍ित कर दिए हैं. आप अपने रोल नंबर और पूरी डिटेल्स के साथ jeemain.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

5वीं ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (Main) 2017 परीक्षा 2 अप्रैल को हुई थी. यह 109 शहरों के 2000 सेंटर्स पर आयोजित की गई थी.

बैंक एग्‍जाम क्रैक करने के 7 आसान तरीके

बता दें कि JEE परीक्षा सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी कि cbse द्वारा आयोजित की जाती हैं. जेईई मेन और एडवांड में रैंक के आधार पर ही छात्रों के लिए NIT, IITs और अन्य केंद्र द्वारा पोषित टेक्न‍िकल इंस्टीट्यूट्स के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन का रास्ता साफ होता है.

Advertisement

Board Exams: ऐसे हल करेंगे इंग्ल‍िश का पेपर तो आएंगे अच्छे नंबर

कैसे चेक करें अपना रिजल्ट
- ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर लॉग ऑन करें.
- लिंक पर क्ल‍िक करें.
- अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर यहां दें.

BOARD EXAM: एग्जाम से पहले ना खाएं ये खाना

- सबमिट करें.
- आपका रिजल्ट सामने होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement