Advertisement

अब JEE परीक्षा पर सवाल, पूछे गए कोचिंग सेंटर के मॉडल पेपर जैसे सवाल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की और परीक्षा सुर्खियों में आ गई है. 12वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड पेपर लीक होने के बाद जेईई मेंस परीक्षा के पेपर पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की और परीक्षा सुर्खियों में आ गई है. 12वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड पेपर लीक होने के बाद जेईई मेंस परीक्षा के पेपर पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. दरअसल रविवार को जेईई परीक्षा में भाग लेने वाले एक छात्र ने शिकायत दर्ज की है कि रविवार को हुई परीक्षा में दिए गए पेपर का एक सेक्शन उसके एक मॉक टेस्ट जैसा है.

Advertisement

छात्र की शिकायत के अनुसार उसने साल 2016 में एक कोचिंग सेंटर में मॉक टेस्ट दिया था, जो कि रविवार के पेपर का जैसा ही था. छात्रों का आरोप है कि सेट-सी पेपर के फिजिक्स सेक्शन के करीब 7 सवाल कोचिंग सेंटर के मॉक टेस्ट जैसे ही हैं. उनका आरोप है कि सवाल में प्रश्न की वैल्यू में भी बदलाव नहीं हुआ है और सवाल बिल्कुल वैसे ही हैं. छात्रों ने इस पेपर को लेकर सीबीएसई को शिकायत की है, जो कि जेईई परीक्षा का आयोजन करता है.

JEE MAIN 2018: इस बार ये हो सकती है कट-ऑफ, जल्द आएगी आंसर की

टीओआई की खबर के अनुसार छात्रों ने ये भी कहा है कि परीक्षा के सिर्फ सवाल ही एक जैसे नहीं है, बल्कि जवाब के लिए दिए गए चार ओप्शन भी वैसे ही है. छात्रों के अनुसार सवाल नंबर 64, 67, 77, 78, 81, 83, 86 और 87 मॉक टेस्ट से मिलते जुलते हैं. वहीं इस मुद्दे पर कोचिंग सेंटर ने इन दावों को खारिज किया है. सेंटर का कहना है कि यह सवाल 2016 के फाइनल में दिए गए थे और ये सवाल कई किताबों में भी है.

Advertisement

JEE Main Exam: आसान था पहला पेपर, देखें- पूरा एनालिसिस

गौरतलब है कि सीबीएसई की ओर से आयोजित की गई परीक्षा में 1043739 उम्मीदवारों ने भाग लिया था और यह परीक्षा 112 शहरों में 1621 परीक्षा केंद्रों पर करवाए गई थी. इन उम्मीदवारों में 646814 पुरुष उम्मीदवार, 266745 महिला उम्मीदवार और 3 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement