Advertisement

करन ग्रोवर और जेनेफर विंगेट ने एक-दूसरे का कहा अलविदा!

'चार दिनों का प्यार ओ रब्बा, लंबी जुदाई' कुछ ऐसा ही हाल में टेलीविजन सुपर स्टार करन सिंह ग्रोवर की निजी जिंदगी में हुआ. खबर है कि करण ग्रोवर और जेनेफर विंगेट का रिश्ता अब टूट गया है.

करन सिंह ग्रोवर और जेनेफर विंगेट करन सिंह ग्रोवर और जेनेफर विंगेट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

'चार दिनों का प्यार ओ रब्बा, लंबी जुदाई' कुछ ऐसा ही हाल में टेलीविजन सुपर स्टार करन सिंह ग्रोवर की निजी जिंदगी में हुआ. खबर है कि करण ग्रोवर और जेनेफर विंगेट का रिश्ता अब टूट गया है. जेनेफर के साथ 2013 में उनकी शादी हुई थी. उनके रिश्तों में तनाव की खबरें काफी समय से मीडिया में आ रही थीं. पर हाल ही में जेनेफर ने खुलासा किया अब ये दोनों अलग हो चुके हैं.

Advertisement

करण की शादी पहले श्रद्धा निगम से हुई थी. वो शादी भी सिर्फ भी सिर्फ 10 महीने ही चली. जेनेफर के प्रवक्ता ने औपचारिक बयान देते हुए बताया, 'जेनेफर फिलहाल कुणाल कोहली की फिल्म के लिए लंदन में शूटिंग कर रही हैं. उनकी गुजारिश है कि उन्हें परेशान न किया जाए और जिंदगी के इस पड़ाव पर उन्हें थोड़ी प्राइवेसी दी जाए.'

गौरतलब है कि जेनेफर अपनी डेब्यू बॉलीवुड फिल्म 'फिर से' की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म के डायरेक्टर कुणाल कोहली भी पहली मर्तबा बड़े पर्दे पर इस फिल्म में एक्टिंग करते नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement