Advertisement

राइडर की हालत में सुधार, हमलावर गिरफ्तार

न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जेसी राइडर की हालत में कुछ सुधार हुआ है और उनके परिवार की उम्मीदें बंधी है. इस बीच राइडर को बुरी तरह पीटने के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्तियों पर आरोप तय किये हैं.

aajtak.in
  • वेलिंगटन,
  • 29 मार्च 2013,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जेसी राइडर की हालत में कुछ सुधार हुआ है और उनके परिवार की उम्मीदें बंधी है. इस बीच राइडर को बुरी तरह पीटने के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्तियों पर आरोप तय किये हैं.

राइडर पर गुरुवार तड़के क्राइस्टचर्च में एक बार के बाहर हमला किया गया था. उनके सिर में चोट आई है. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह कोमा में चले गए थे. उनके मैनेजर एरोन कैली ने कहा कि शुक्रवार को राइडर की हालत में कुछ सुधार देखा गया जिससे उनके परिवार की उम्मीदें जगी हैं.

Advertisement

राइडर को अब भी आपात चिकित्सा कक्ष में रखा गया है. फेफड़े में चोट के कारण उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है, जबकि उनके सिर की चोट कितनी गहरी है इसका पता किया जाना अभी बाकी है. उनकी मां हीथर और उनकी संगिनी एली ने दुनिया भर के लोगों का सहानुभूति दिखाने और राइडर पर हमले के दोषी व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस का आभार व्यक्त किया है.

उन्होंने यहां जारी बयान में कहा, ‘जेसी को जब पता चलेगा कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों ने उनके स्वस्थ होने के लिये दुआ की थी तो उन्हें बहुत खुशी होगी. पिछले 24 घंटों में हमने ऑनलाइन पर ढेरों संदेश पढ़े हैं और हम उन्हें जेसी के लिये रखेंगे ताकि स्वस्थ होने पर वह उन्हें पढ़ पाये.’

Advertisement

पुलिस ने कहा कि उसने हमले के लिए एक 20 वर्षीय व्यक्ति और उसके 37 वर्षीय रिश्तेदार पर आरोप तय किए हैं और उन्हें अगले गुरुवार को अदालत में हाजिर किया जाएगा.

हमले के गवाह रीगन हार्वे ने पुलिस को दिए गये बयान में कहा कि उन्हें लगता है कि राइडर को बिना किसी कारण के निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा, ‘जेसी झगड़ा नहीं करना चाहता था.’

हार्वे तब बार में थे जब झगड़ा शुरू हुआ. गवाह ने कहा, ‘जब मैं वहां पहुंचा तो दो लड़के एक व्यक्ति को पीट रहे थे. इनमें से एक हमलावर ने राइडर के पेट और पसली पर दो लात लगाई.’

राइडर पिछले साल से स्वयं ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर में नहीं खेल रहे हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से आखिरी मैच पिछले साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. उन्हें चोट से उबरने के दौरान शराब का सेवन करने पर टीम के नियमों को तोड़ने के लिये फटकार लगायी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement