Advertisement

ज्वैलर्स ने शुरू की सोने-चांदी की खरीद, मेकिंग चार्जेस बढ़ाने की तैयारी

सोने की कीमतों में पिछले 15 दिनों से जारी गिरावट पर ज्वैलरी डिमांड के चलते लगाम लगती दिख रही है. ग्लोबल बाजार में कीमतों में लगातार दूसरे दिन इजाफा होने से देश में ज्वैलर्स द्वारा सोने की खरीद में भी इजाफा हो रहा है.

File Image File Image
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 12:18 AM IST

सोने की कीमतों में पिछले 15 दिनों से जारी गिरावट पर ज्वैलरी डिमांड के चलते लगाम लगती दिख रही है. ग्लोबल बाजार में कीमतों में लगातार दूसरे दिन इजाफा होने से देश में ज्वैलर्स द्वारा सोने की खरीद में भी इजाफा हो रहा है. हालांकि कंज्यूमर के लिए ज्वैलरी बाजार अभी भी जस का तस बना है. जानकारों का यहां तक मानना है कि सोने की कीमतों में वैश्विक गिरावट के मुताबिक कंज्यूमर को ज्वैलरी खरीदने में उतना फायदा नहीं मिलेगा जितना वह सोच रहे हैं.

Advertisement

सोमवार को सोना 90 रुपये और चांदी 150 रुपये तेज
सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली. ज्वैलर्स की बढ़ी हुई खरीदारी के बीच मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 90 रुपये की तेजी के साथ 25,490 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके अलावा अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये की विनिमय दर गिरने से भी सोने की कीमतों को मजबूती मिली है. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से खरीद बढ़ने से चांदी भी 150 रुपये तेज हो कर 34,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी.

सिंगापुर बाजार में भी सोने में तेजी
घरेलू बाजार की कीमतों की दिशा देने वाले सिंगापुर बाजार में सोने का भाव 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 1,104.66 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी का भाव 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 14.70 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

Advertisement

मेकिंग चार्जेस में इजाफे की तैयारी
सोने की कीमतों में गिरावट के बावजूद ज्वैलरी की खरीदारी उतनी फायदेमंद नहीं रहेगी. दिल्ली के ज्वैलरी मार्केट में आम राय है कि पिछले कुछ दिनों से कीमतों में जारी गिरावट ने उनके प्रॉफिट मार्जिन कम कर दिया है. लिहाजा वह ज्वैलरी की कीमत में जुड़े मेकिंग चार्जेस पर डिस्काउंट देने से कतरा रहे हैं. दिल्ली के पीपी ज्वैलर्स के राहुल गुप्ता के मुताबिक सोने में गिरावट यूं ही जारी रही तो जल्द उन्हें मेकिंग चार्जेस में बड़ा इजाफा करना पड़ेगा.

कैसे कम हुई ज्वैलर्स की कमाई
सोने से ज्वैलरी बनाकर बेचने में अगर ज्वैलर का प्रॉफिट मार्जिन 10 फीसदी मान लिया जाए तो सोने के 29,000 हजार रुपये के रेट पर वह 2900 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमाई करता है. यदि सोने का रेट गिरकर 27,000 के स्तर पर रहे तो ज्वैलर का मार्जिन प्रति 10 ग्राम कम होकर 2700 रुपये हो जाएगा. वहीं मौजूदा 25,000 के रेट पर यह मार्जिन घटकर मात्र 2,500 रुपये रहेगा. इस गिरावट को देखते हुए राहुल गुप्ता समेत ज्यादातर ज्वैलर्स का मानना है कि नए दरों पर सोना खरीदकर अगर वह अपना स्टॉक बढ़ा भी ले तो ज्वैलरी बनाने में लेबर और अन्य इनपुट कॉस्ट में कोई कमी नहीं हुई है. लिहाजा, उन्हें अपना मार्जिन रिकवर करने के लिए मेकिंग चार्ज में इजाफा करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है.

Advertisement

आपकी ज्वैलरी में कितना होता है मेकिंग चार्ज
आम तौर पर ज्वैलरी की कीमत पर 10 से 20 फीसदी तक मेकिंग या लेबर चार्ज लिया जाता है. हालांकि कुछ बड़े और ब्रांडेड ज्वैलरी शोरूम डिजाइनिंग और वैल्यू एडिशन के नाम पर 40 फीसदी तक भी मेकिंग चार्ज लेते हैं और अपनी सेल्स को बढ़ाने के लिए अक्सर इस मेकिंग चार्ज पर डिस्काउंट ऑफर देते हैं. इसके अलावा ज्यादातर ज्वैलर्स हॉलमार्किंग के नाम पर भी कंज्यूमर से अतिरिक्त पैसे वसूल लेते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement