Advertisement

झारखंड में बोले अमित शाह- हमने नक्सलियों को 20 फीट नीचे गाड़ दिया

झारखंड में चुनाव प्रचार करने पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. चतरा में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि ये क्षेत्र नक्सलवाद से प्रभावित था, जब तक यहां बीजेपी की सरकार नहीं थी तो शाम होने के बाद कोई बारात भी गांव में नहीं जाती थी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल-PTI) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल-PTI)
aajtak.in
  • चतरा ,
  • 28 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

  • हमने नक्सलियों को 20 फीट नीचे गाड़ाः शाह
  • 70 सालों में कांग्रेस ने कुछ नहीं कियाः शाह

झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुरुवार को अपने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. अमित शाह ने कहा कि अब किसी नक्सली की हिम्मत नहीं है कि कोई गड़बड़ी करे. हमने नक्सलियों को 20 फीट नीचे गाड़ दिया.

Advertisement

चतरा में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि ये क्षेत्र नक्सलवाद से प्रभावित था, जब तक यहां बीजेपी की सरकार नहीं थी तो शाम होने के बाद कोई बारात भी गांव में नहीं जाती थी. आज डंके की चोट पर शाम को बारात लेकर जाते हैं, किसी नक्सली की हिम्मत नहीं है कि कोई गड़बड़ी करे. हमने नक्सलियों को 20 फीट नीचे गाड़ दिया है.

कांग्रेस ने कुछ नहीं कियाः शाह

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि धारा 370 का मसला 70 सालों के लटका पड़ा था, कांग्रेस ने मामले को लटकाए रखा. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक देश पर शासन किया, गरीब के घर में बिजली का पहुंचना एक स्वप्न के समान था. बीजेपी की मोदी सरकार ने 2.50 करोड़ गरीबों के घर में बिजली पहुंचाने का काम किया, सिर्फ गढ़वा में 26 हजार 257 गरीबों के घर में बिजली पहुंचाई है.

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि झारखंड के चुनाव में आज एक ओर बीजेपी है जो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा और विकास के लिए काम करती है. तो दूसरी ओर कांग्रेस और जेएमएम का गठबंधन है, जिन्होंने भ्रष्टाचार के अलावा झारखंड को कुछ नहीं दिया. झारखंड को अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया और नरेंद्र मोदी तथा रघुबर दास ने इसे संवारने और आगे ले जाने का काम किया.

लोगों से वोट देने की अपील करते हुए अमित शाह ने कहा कि जब भी आप वोट देने जाएं तो राज्य में अस्थिर सरकार मत बनाइएगा. कभी कोई निर्दलीय राज्य का मुख्यमंत्री बन जाता था, दिल्ली में कांग्रेस को करोड़ों रुपये भेजता रहता था. अस्थिर सरकार से कभी झारखंड का विकास नहीं हुआ.

नक्सलवाद को उखाड़ फेंकेंगेः शाह

पिछले दिन लातेहर में हुए नक्सली हमले पर शाह ने कहा कि अभी-अभी लातेहार में पुलिस के 4 जवान शहीद हो गए, मैं इस मंच से नक्सलवादियों को कहने आया हूं कि जितनी खैर मनानी है मना लो, यहां फिर से बीजेपी की सरकार बनने वाली है, हम मूल समेत नक्सलवाद को उखाड़ फेंकेंगे.

शाह ने आगे कहा कि 70 साल से कांग्रेस आयोध्या मामले का केस चलने नहीं दे रही थी. 2018 में केस आया तो कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि 2019 के बाद ये केस चलना चाहिए. मगर श्रीराम की इच्छा कुछ और थी. 2019 में भी नरेंद्र मोदी आ गए और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भव्य राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त हो गया है. अब भगवान राम के जन्मस्थान पर आसमान को छूने वाला राम मंदिर बनने से कोई नहीं रोक सकता.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement