Advertisement

रघुवर दास के खिलाफ अपनी शिकायत को वापस लेंगे हेमंत सोरेन

झारखंड के होने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रघुवर दास के खिलाफ अपनी शिकायत को वापस लेने का फैसला लिया है. इस मामले में पुलिस रघुवर दास पर एफआईआर भी दर्ज कर चुकी है.

हेमंत सोरेन (फाइल फोटो-आईएएनएस) हेमंत सोरेन (फाइल फोटो-आईएएनएस)
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 26 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

  • हेमंत सोरेन ने रघुवर दास के खिलाफ शिकायत वापस ली
  • पुलिस रघुवर दास पर दर्ज कर चुकी थी एफआईआर

झारखंड के होने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रघुवर दास के खिलाफ अपनी शिकायत को वापस लेने का फैसला लिया है. इस मामले में पुलिस रघुवर दास पर एफआईआर भी दर्ज कर चुकी है.

रघुवर दास ने एक चुनाव रैली के दौरान हेमंत सोरेन पर जातिसूचक टिपप्णी की थी. इस मामले में रघुवर दास के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, अब हेमंत सोरेन शिकायत को वापस ले रहे हैं. हालांकि इस मामले में मिहिजाम थाना में 25 दिसंबर को धारा 504, 506, एससी एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी.

Advertisement

हेमंत सोरेन ने क्या आरोप लगाए?

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ मिहिजाम थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया था 18 दिसंबर को रघुवर दास ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उनके नाम और जाति सूचक उपनाम लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया. हेमंत का कहना था कि अपशब्दों से वे आहत हुए हैं और उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है.

क्या है मामला?

दरअसल, 18 दिसंबर की दोपहर लगभग 3 बजे तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पांचवें चरण के आखिरी चुनाव प्रचार में चुनावी सभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन के खिलाफ टिप्पणी की थी. जिसके बाद 19 दिसंबर को ही हेमंत सोरेन ने रघुवर दास के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement