Advertisement

रघुवर दास निवेशकों को लुभाने सिंगापुर रवाना, उच्चायुक्त ने की थी यात्री टालने की अपील

मुख्यमंत्री के सिंगापुर दौरे से पहले वहां के भारतीय उच्चायुक्त ने सरकार को छुट्टियों के मौसम में यात्रा का उद्देश्य पूरा नहीं होने की बात कही थी, वहीं विदेशी मामलों के मंत्रालय ने भी राज्य सरकार को अभी यात्रा नहीं करने का सुझाव दिया था.

रघुवर दास रघुवर दास
धरमबीर सिन्हा
  • रांची,
  • 23 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास अधिकारियों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के बड़े दल के साथ सिंगापुर के लिए रवाना हुए. उनके साथ गए लोगों में सात अधिकारी और फिक्की व ईवाइ के एक-एक प्रतिनिधि शामिल है. सरकार वहां निवेशकों को झारखंड में निवेश के लिए आमंत्रित करेगी. मुख्यमंत्री दो दिन निवेशकों के साथ बैठक करेंगे जिसके बाद रोड़ शो भी होगा.

Advertisement

उच्चायुक्त ने छुट्टियों के मौसम में यात्रा नहीं करने की दी थी सलाह
मुख्यमंत्री के सिंगापुर दौरे से पहले वहां के भारतीय उच्चायुक्त ने सरकार को छुट्टियों के मौसम में यात्रा का उद्देश्य पूरा नहीं होने की बात कही थी, वहीं विदेशी मामलों के मंत्रालय ने भी राज्य सरकार को अभी यात्रा नहीं करने का सुझाव दिया था. सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त जावेद अशरफ ने राज्य सरकार को पत्र भेजा था, जिसमें अन्य बातों के अलावा इस बात का भी जिक्र था कि सिंगापुर में क्रिसमस और नववर्ष के मद्देनजर सरकारी छुट्टियों का मौसम है, इस अवधि में सरकार के महत्वपूर्ण अधिकारी और व्यापार जगत के लोग छुट्टियों पर रहते हैं. यह एक संयोग ही है कि ऐसे मौसम में मुख्यमंत्री की यात्रा प्रस्तावित है इसलिए सिंगापुर में छुट्टियों के मौसम के मद्देनजर यात्रा के उद्देश्यों को ध्यान में रखना चाहिए.

Advertisement

विदेश मंत्रालय ने भी यात्रा स्थगित करने का दिया था सुझाव
उच्चायुक्त ने अपने पत्र की प्रतिलिपि विदेश मंत्रालय को भी भेजी थी, इसी पत्र के आलोक में विदेश मंत्रालय ने राज्य सरकार को सिंगापुर की प्रस्तावित यात्रा जनवरी तक स्थगित करने का सुझाव दिया. इसके बाद सिंगापुर के लिए बुक कराये गये टिकटों को रद्द कर दिया गया. इसके बाद राज्य सरकार के अनुरोध पर विदेश मंत्रालय ने मुख्यमंत्री व उनकी टीम को सिंगापुर यात्रा की अनुमति दे दी लेकिन तत्काल टिकटों की व्यवस्था नहीं हो पाने की वजह से कार्यक्रम में बदलाव किया गया. टिकटों की व्यवस्था होने के बाद मुख्यमंत्री सहित अधिकारियों का दल गुरूवार को रांची से कोलकाता रवाना हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement