
झारखंड के सीएम रघुवर दास ने पाकिस्तान के बिना हिंदुस्तान को अधूरा बताते हुए अखंड भारत बनाने की बात की है. दास ने कहा कि अखंड भारत के तहत पाकिस्तान और बांग्लादेश को अभी हिंदुस्तान में शामिल करना बाकी है.
झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा है कि पाकिस्तान के बिना हिंदुस्तान अधूरा है. दास ने बीजेपी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘पाकिस्तान के बिना हिंदुस्तान अधूरा है क्योंकि हमारा सपना अखंड भारत बनाने का है.’
रघुवार दास ने इस बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी की परिकल्पना अखंड भारत बनाने की है, जिसमें विभाजन से पहले के देश के हिस्सों पाकिस्तान, बांग्लादेश को भी हिंदुस्तान में जोड़ना शामिल है.
दास ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘आने वाले समय में पाकिस्तान और खंड-खंड होगा और अंततः उसका अस्तित्व ही मिट जायेगा.’ दास ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर देशभर में आयोजित राष्ट्रीय एकता दौड़ का उल्लेख करते हुए कहा, ‘देश को एकजुट करने वाले अपने ही कद्दावर नेता सरदार पटेल को कांग्रेस ने भुला दिया, जबकि उनकी चली होती तो आज देश जूनागढ़ एवं हैदराबाद की तर्ज पर कश्मीर रियासत की समस्या से भी निपट चुका होता.’