Advertisement

जियो ला रहा है हेल्थ ऐप, लॉन्च से पहले दिखा प्ले स्टोर पर

जियो की अगली प्लानिंग हो चुकी है. जानें अब जियो क्या पेश करने जा रही है?

जियो ला रहा है हेल्थ ऐप जियो ला रहा है हेल्थ ऐप
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

रिलायंस Jio सर्विस jioHealthHub नाम से एक नया ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है. ऐप अभी लॉन्च नहीं होने की वजह से एंड्राइड गूगल प्ले पर प्रिव्यू फार्म में है.

ये ऐप अभी गूगल प्ले पर मौजूद है इसलिए डाउनलोड तो किया जा सकता है. पर पूरी तरह से तैयार नहीं होने की वजह से इसे अभी उपयोग नहीं किया जा सकता. यह ऐप Reliance Jio यूजर्स के लिए ही होगा क्योंकि इसमें लॉग इन करने के लिए रिलायंस जियो ID चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें: महंगे फोन वाली खूबियां मिलेंगी अब 14,000 रुपये वाले इस फोन में

JioHealthHub की मदद से हेल्थ और मेडिकल डाटा शेयर, मैनेज और पुनःप्राप्त किया जा सकेगा. सारी जानकारी क्लाउड स्टोरेज में सेव रहने की वजह से आप इसे कहीं से भी मैनेज कर पाएंगे. यूजर्स इसमें अपने मेडिकल डिटेल, बिल, लैब रिपोर्ट्स सब कुछ अपलोड कर सकते हैं. ये उनके लिए हमेशा एक्सेसिबल रहेगा.

यूजर इस डेटा को किसी केयर टेकर के साथ शेयर भी कर पाएंगे, साथ ही दूसरों का डाटा रिसिव भी कर पाएंगे. अच्छी बात ये है कि इस डेटा को रिसिवर केवल पढ़ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement