Advertisement

महंगे फोन वाली खूबियां मिलेंगी अब 14,000 रुपये वाले इस फोन में

30,000 रुपये वाले फोन की खूबियां अब 14000 रुपये के फोन में. जानिए कहां मिलेगा ये फोन...

Lenevo Z2 Plus Lenevo Z2 Plus
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

चाईनीज फोन निर्माता लेनोवो ने भारत में अपने Lenovo Z2 Plus स्मार्टफोन (32GB वेरिएंट) की कीमत 17,999 रुपये से घटाकर 14,999 रुपये कर दी है. यह ऑफर सोमवार दोपहर 12 बजे से लागू होगा. यह फोन Amazon और Flipkart दोंनो पर ही ब्लैक और व्हाइट वेरिएंट में उपलब्ध होगा.

इस फोन के 64Gb वाले मॉडल के कीमत में भी कटौती की गई है. अब यह फोन 19,999 रुपये से घटकर 17,499 रुपये में मिल रही है. यह रिटेल स्टोर पर ऑफर लागू होने के बाद से उपलब्ध हो जाएगा. याद के तौर पर बता दें Lenovo Z2 Plus पिछले साल सितंबर में भारत में लॉन्च किया गया था.

Advertisement

Airtel ने लॉन्च किया पेमेंट बैंक, Paytm से कितना अलग है यह?

फोन की खूबियां :

क्वॉल्कॉम 820 प्रोसेसर वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन
इसके सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 820 दिया गया है. दिलचस्प बात यह है कि भारत में इस हाई एंड प्रोसेसर से लैस यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. इसकी प्रोसेसिंग स्पीड 2.5Ghz (क्वाडकोर) है. ऐसे प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन फिलहाल 30,000 से ऊपर के ही हैं.
सबसे पावरफुल स्मार्टफोन : लेनोवो
लेनोवो का दावा है कि यह अबतक का सबसे पावरफुल फोन है. कंपनी ने यह भी कहा है कि यह अब तक सबसे पावर इफिशिएंट स्मार्टफोन भी है. यह फाइबर ग्लास का बना है जो मेटल से हल्का और मजबूत है. ऐसा हमने नहीं बल्कि कंपनी ने कहा है.

Xiaomi का अगला स्मार्टफोन RedMi Note4 फ्लिपकार्ट पर ही मिलेगा!

Advertisement

फिटनेस ट्रैकर की सभी खूबियां
लेनोवो ने Z2 Plus में ऐक्टिविटी ट्रैकर U-Health दिया है जो क्वॉल्कॉम सेंसर हब के जरिए काम करता है और हमेशा ऑन रहता है. यह यूजर्स के स्टेप, दूरी, कैलोरी और फिटनेस ट्रैक करेगा. यानी इस स्मार्टफोन में वो खूबी है जो एक साधारण फिटनेस ट्रैकर में होती है.
5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है और यह एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर बने ZUI पर चलता है. और हां, इसमें 4G LTE और VoLTE सपोर्ट भी है तो आप रिलायंस जियो सिम लेकर 31 दिसंबर तक फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट चला सकते हैं.

4K वीडियो रिकॉर्डिंग वाला कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इसमें F/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. इसके 4K वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है और इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और ईआएस स्टेब्लाइजेशन के साथ एलईडी फ्लैश दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.

लाइव जाने के लिए फेसबुक लाया नया फीचर

फास्ट चार्जिंग
इसकी बैट्री 3,500mAh की है जो क्वॉल्कॉम क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करती है. यान इसे जल्दी चार्ज कर सकेंगे. इसके अलावा इसमें इंटेलिजेंट चार्ज कट ऑफ लगाया गया है जिससे बैट्री की इफिशिएंसी बनी रहेगी.

Advertisement

इसमें कनेक्टविटी और डेटा सिंक के लिए USB Type C पोर्ट दिया गया है और फ्रंट में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है. इसे कपनी ने U-Touch 2.0 का नाम दिया है. कंपनी के मुताबिक अगर आपकी उंगली भीगी है फिर भी इसे अनलॉक किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement