Advertisement

हैकिंग के बाद भी नहीं संभलते लोग, रखते हैं कुछ ऐसे पासवर्ड

2016 में सबसे ज्यादा प्रयोग किया गया पासवर्ड 123456 है. क्या आप जानते हैं ऐसे टॉप 10 पासवर्ड कौन से हैं?

Representational image Representational image
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

हाल ही में हुई एक स्टडी के मुताबिक 2016 का सबसे ज्यादा प्रयोग में लाया जाने वाला पासवर्ड 123456 है. इसके बाद नंबर आता है 123456789 और QWERTY का. स्टडी ने ये भी बताया है कि टॉप 10 पासवर्ड 6 कैरेक्टर से भी कम के थे.

शोधकर्ताओं ने इसके लिए 1 करोड़ से भी ज्यादा सिक्यूरिटी कोड्स को रिव्यू किया और पता लगाया कि 2016 में सबसे ज्यादा उपयोग किया गया पासवर्ड 123456 है और ऐसा आसान पासवर्ड रखना आज के समय के लिए खतरनाक है. 123456, 123456789 और QWERTY आसानी से टाइप होने वाले पासवर्ड हैं इसलिए लोग इसे ज्यादा रखते हैं.

Advertisement

700 रुपये में 40 जीबी डाटा देगा MTNL का ये नया प्लान


स्टडी ने ये भी पता लगाया कि टॉप 10 पासवर्ड 6 कैरेक्टर और उससे भी छोटे थे. जो कुछ इस तरह थे- 12345678, 111111, 1234567890, 1234567, password, 123123, 987654321.

अमेरिका की पासवर्ड मैनेजमेंट कंपनी का ये भी कहना है कि करीब 17 प्रतिशत लोग अपने अकाउंट का पासवर्ड 123456 रखते हैं. ऑपरेटर्स की ये जिम्मेदारी होनी चाहिए की वो अपने यूजर्स को सही पासवर्ड रखने की जानकारी दें. क्योंकि आज की तारीख में ऐसे पासवर्ड आसानी से हैक किए जा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement