Advertisement

अब कारोबारी भेज सकेंगे बल्क में मैसेज, आ सकती है व्हाट्सऐप की नई सर्विस

इस स्ट्रक्चर्ड मैसेज के सहारे व्हाट्सऐप इस प्लेटफार्म को बिजनेस फ्रेंडली बनाने की कोशिश में है. ताकि कारोबारी व्हाट्सऐप का उपयोग कर अपने टारगेट ऑडियन्स को सीधे मैसेज भेज सकें.

व्हाट्सऐप ला सकता है 'Enterprise'सर्विस व्हाट्सऐप ला सकता है 'Enterprise'सर्विस
साकेत सिंह बघेल
  • ,
  • 13 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

मैसेंजिंग ऐप व्हाट्सऐप इंटरप्राइजेस के लिए एक स्ट्रक्चर्ड मैसेज पर काम कर रहा है. जिसे व्हाट्सऐप प्लेटफार्म के लेटेस्ट अपडेट पर 'Enterprise' नाम से पाया गया है. ऐसा कहना है ट्विटर यू़जर्स @WABetainfo का.

इस स्ट्रक्चर्ड मैसेज के सहारे व्हाट्सऐप इस प्लेटफार्म को बिजनेस फ्रेंडली बनाने की कोशिश में है. ताकि कारोबारी व्हाट्सऐप का उपयोग कर अपने टारगेट ऑडियन्स को सीधे मैसेज भेज सकें. इस तरह की सामूहिक बातचीत फिलहाल व्हाट्सऐप पर संभव नहीं है.

Advertisement

4G में सबसे आगे जियो, एयरटेल को पीछे छोड़ा: TRAI

@WABetainfo का कहना है कि, स्ट्रक्चर्ड व्हाट्सऐप मैसेज में कई तरह के टेम्प्लेट्स देखे गए हैं, जिनमें से एक, यूजर के लैंग्वेज में एक मैसेज का ट्रांसलेशन है जो किसी बिजनेस द्वारा किसी व्हाट्सऐप टूल की मदद से मैनेज किया जा रहा है. तो व्हाट्सऐप इंटरप्राइज से भविष्य में काफी बदलाव देखे जाने की उम्मीद है.

@WABetainfo ने एक और ट्वीट कर ये भी बताया कि, फेसबुक के पास पहले से ही कुछ ऐसे टूल्स हैं जिससे वो Json फाइल्स की मदद से स्ट्रक्चर्ड मैसेज को मैनेज करता है.


व्हाट्सऐप ने अगस्त 2016 में ही अपने टर्म और कंडीशन को अपडेट कर, इस तरह के किसी कदम के बारे में इशारा पहले ही कर दिया था. उसमें कंपनी ने बताया था कि, हम व्हाट्सऐप को आपको काम में लाना चाहते हैं. ताकि कारोबारी आपसे सीधे संवाद रख सकें और आपके काम की जानकारी जैसे फ्लाइट का समय, किसी ऑफर की जानकारी या किसी खरीद से संबंधित जानकारी आपको व्हाट्सऐप पर भेजी जा सके. व्हाट्सऐप का ये भी कहना है कि ये स्पैम की तरह नहीं होगा.

Advertisement

खबर ये भी है कि व्हाट्सऐप आने वाले दिनों में इसका ट्रायल कर सकता है. हालांकि, कंपनी के तरफ से आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा जा रहा है।

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement