मांझी के मोल-भाव से बिहार BJP में नाराजगी, सीट बंटवारे पर आखिरी फैसला आज
बिहार के पूर्व सीएम और HUM नेता जीतनराम मांझी चुनाव में सीटों को लेकर बीजेपी से जबरदस्त मोल-भाव कर रहे हैं. इसी का नतीजा है कि शनिवार को भी NDA की तरफ से सीट बंटवारे का ऐलान टल गया.
बिहार के पूर्व सीएम और HUM नेता जीतनराम मांझी चुनाव में सीटों को लेकर बीजेपी से जबरदस्त मोल-भाव कर रहे हैं. इसी का नतीजा है कि शनिवार को भी NDA की तरफ से सीट बंटवारे का ऐलान टल गया.
बिहार BJP के नेता मांझी से नाराज! जीतनराम मांझी ने रामविलास पासवान की अगुवाई वाली LJP के बराबर सीटों की मांग करके NDA में हलचल बढ़ा दी है. खबर है कि बिहार BJP के नेता मांझी के इस मोलभाव से नाराज हैं. प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता अमित शाह से मुलाकात कर रहे हैं, लेकिन पेच सुलझना आसान नहीं दिख रहा. BJP अध्यक्ष ने रविवार को कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है.
Advertisement
मांझी से मुलाकात के बाद ऐलान करेंगे शाह अमित शाह रविवार को भी जीतनराम मांझी से मुलाकात करके सीटों को लेकर बात करेंगे. अंतिम फैसला होने के बाद सीटों के बंटवारे का औपचारिक ऐलान किया जाएगा.
बिहार चुनाव में NDA के दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर सस्पेंस कायम है.
जीतनराम मांझी सीट बंटवारे के फॉर्मूले से नाराज हैं. खबर है कि जीतनराम मांझी की पार्टी ने LJP के बराबर
सीटों की मांग कर दी है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने एलजेपी को 41 और
मांझी की पार्टी को 15 सीटों की पेशकश की थी.
जानकारी के मुताबिक, बिहार चुनाव में बीजेपी ने मांझी की पार्टी को 15 सीटें देने की पेशकश की है. लेकिन LJP सुप्रीमो रामविलास पासवान ने मांझी के 9 उम्मीदवारों पर ऐतराज जताया, जिससे विवाद पैदा हो गया.
Advertisement
मांझी को मनाने की कोशिशें जारी जीतनराम मांझी को मनाने के लिए शनिवार को भूपेंद्र यादव व धर्मेंद्र प्रधान ने उनसे मुलाकात की.
मीटिंग करीब डेढ़ घंटे तक चली. इसके बाद खुद मांझी BJP अध्यक्ष अमित शाह से मिलने पहुंचे.
बहरहाल, इस मुलाकात का नतीजा सामने आना अभी बाकी है.
महागठबंधन पहले कर चुका है घोषणा इससे पहले नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जेडीयू, लालू प्रसाद की अगुवाई वाली आरजेडी और कांग्रेस ने महागठबंधन बनाने का ऐलान
किया था. तीनों दलों ने सीट शेयरिंग की घोषणा करते हुए साझा प्रेस
कॉन्फ्रेंस की थी और कहा था कि आरजेडी और जेडीयू 100-100, जबकि कांग्रेस 40
सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं एनसीपी के लिए केवल 3 सीटें छोड़ी गई थीं.
सपा को भी साथ लाने की कोशिश की गई, लेकिन कम सीट मिलने से नाराज सपा महागठबंधन से अलग हो गई थी.
वामदल उतारेंगे संयुक्त उम्मीदवार इस बीच 6 वामदलों ने बिहार में संयुक्त रूप से उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. वामदलों ने आपस में सीट बंटवारे की तस्वीर भी शुक्रवार को पेश की.
शुक्रवार को 221 सीटों के बंटवारे पर फैसला किया गया और बाकी सीटों के
बारे में जल्द ही ऐलान किया जाएगा. लेफ्ट पार्टियों के बीच अब तक जितनी
सीटों के बारे में समझौता हुआ है, वह इस तरह है...
12 अक्टूबर से चुनाव शुरू होगा चुनाव आयोग ने बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच पांच चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की है. आयोग ने सभी संवेदनशील क्षेत्रों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती का फैसला किया है.
ओपिनियन पोल बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही देश का सियासी पारा गर्म हो चला है. आजतक ने ओपिनियन पोल
के जरिए वोटरों का मिजाज टटोलने की कोशिश की है. इंडिया टुडे ग्रुप और
CICERO ने 1 सितंबर से लेकर 5 सितंबर के बीच ओपिनियन पोल कराया. बिहार के
कुल 243 विधानसभा क्षेत्रों में से 81 पर वोटरों का मत लिया गया. 321
पोलिंग स्टेशन से 5968 सैंपल लिए गए. ओपिनियन पोल के नतीजे के मुताबिक, इस
बार बिहार में NDA की सरकार बनती नजर आ रही है. सर्वे के मुताबिक, NDA को
120-130 सीटें, JDU+ को 102-110 सीटें, जबकि अन्य को 10-14 सीटें मिल सकती
हैं.