Advertisement

जेएनयू में एडमिशन के लिए 749 ने दी परीक्षा, सिर्फ 4 छात्र हो पाए पास

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए प्रवेश परीक्षा के नतीजों में हिंदी में एमफिल और पीएचडी करने के लिए 749 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था और उसमें से सिर्फ चार लोगों का चयन किया गया है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा से एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए प्रवेश परीक्षा के नतीजों में सामने आया है कि हिंदी में एमफिल और पीएचडी करने के लिए 749 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था और उसमें से सिर्फ चार लोगों का चयन किया गया है. बताया जा रहा है कि ये हाल किसी एक कोर्स का नहीं है, बल्कि कई कोर्स में ऐसा सामने आया है कि बहुत कम लोग पास हुए हैं.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार कुछ विद्यार्थियों और शिक्षकों का कहना है कि किसी को भी एक्स्ट्रा नंबर नहीं दिए जा रहे हैं. सेंटर फॉर इंडियन लैंग्वेज के चेयरमैन गोविंद प्रसाद का कहना है कि आरक्षण की नीति खत्म कर दी गई है. उन्होंने बताया कि हिंदी विभाग में 12 सीटें खाली है, लेकिन परीक्षा देने वाले 749 उम्मीदवारों को वाइवा (मौखिक परीक्षा) के लिए चयनित किया गया है.

जेएनयू में हुई तोड़फोड़ पर हाईकोर्ट ने छात्र संघ नेताओं को भेजा नोटिस

उन्होंने बताया कि ऐसा जरूरी नहीं है कि जिन 4 लोगों ने लिखित परीक्षा पास की है, वो इंटरव्यू में पास हो पाएंगे, जिसका फाइनल चयन पर काफी असर पड़ता है. वहीं रिजनल विभाग में 10 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जबकि वहां करीब 18 सीटें खाली है. बताया जा रहा है कि यह इस वजह से हो रहा है कि अब परीक्षा पास करने के लिए 50 फीसदी अंक लाना आवश्यक हो गया है. साथ ही किसी भी उम्मीदवार को आरक्षण का फायदा नहीं मिल रहा है.

Advertisement

JNU में छात्रों के प्रदर्शन को लेकर HC ने अपना अंतरिम आदेश रखा बरकरार

हालांकि कम लोगों के चयन होने को लेकर जेएनयू विद्यार्थियों की यूनियन का कहना है कि इस बार प्रशासन ने चयनित होने वाले छात्रों की लिस्ट भी कॉलेज परिसर नहीं चिपकाई है. अध्यक्ष गीता कुमारी का कहना है कि इससे पहले ये किया जाता था और कम अंक नंबर हासिल करने वाले उम्मीदवारों को भी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement