Advertisement

रजिस्ट्रार बोले- JNU का वीडियो सही, प्रशासन ने खुद कराई थी रिकॉर्डिंग

रजिस्ट्रार भूपिंदर जुत्शी ने सही बताया है. उन्होंने कहा कि दोषियों के वीडियो की प्रामाणिकता पर सवाल उठाना गलत है. क्योंकि रिकॉर्डिंग खुद जेएनयू प्रशासन ने कराई थी.

वीडियो की प्रामाणिकता पर सवाल उठाना गलत है वीडियो की प्रामाणिकता पर सवाल उठाना गलत है
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

जेएनयू के जिस वीडियो पर विवाद हो रहा है, उसे यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार भूपिंदर जुत्शी ने सही बताया है. उन्होंने कहा कि दोषियों के वीडियो की प्रामाणिकता पर सवाल उठाना गलत है. क्योंकि रिकॉर्डिंग खुद जेएनयू प्रशासन ने कराई थी.

पुलिस को सौंपे वीडियो, रिपोर्ट
जुत्शी ने कहा, 'जब हमें पता चला कि अनुमति न होने के बावजूद अफजल गुरु को लेकर यह कार्यक्रम हो रहा है, तभी इसकी रिकॉर्डिंग के आदेश दे दिए गए थे. इसके साथ ही हमने इस घटना की एक रिपोर्ट भी तैयार की थी. यह रिपोर्ट और वीडियो दोनों हमने पुलिस को सौंप दिए हैं.'

Advertisement

इसलिए आने दी कैंपस में पुलिस
जुत्शी ने बताया कि जेएनयू प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति तब रद्द कर दी थी. जब पता चला कि आपत्तिजनक पर्चे बांटे जा रहे हैं. इसके बाद हमने अपनी टीम वहां भेजी थी. पुलिस को कैंपस में आने देना हमारी मजबूरी थी. क्योंकि पुलिस ने हमें जो चिट्ठी थी भेजी थी, इसमें साफ-साफ देशद्रोह का जिक्र था.

पुलिस कार्रवाई पर हमारा जोर नहीं
जुत्शी ने कहा कि ऐसे गंभीर आरोप के बाद भी अगर हम पुलिस को रोकते तो हम पर भी कानूनी कार्रवाई हो सकती थी. हमने अपनी जांच कर 8 छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की है. जो कमेटी बनाई गई है वह भी अपना काम कर रही है. पुलिस किसे गिरफ्तार करती है इस पर हमारा कोई जोर नहीं है.

राजनीतिक पार्टियों से अपील- न आएं कैंपस
उन्होंने बताया कि पुलिस जिन लोगों को खोज रही है और जिनकी पहचान उन्होंने की है, उनमें से ज्यादातर नाम कॉमन है. हमारी सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील है कि वह यहां न आएं. यह बात सही है कि जेएनयू की काफी बदनामी हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement