Advertisement

महज खिलाड़ी नहीं हैं आपके चहेते प्‍लेयर्स

आपके चहेते प्‍लेयर खेल के मैदान में अपनी पहचान बनाने के साथ-साथ अपनी अलग पहचान रखते हैं. जानें इनके बारे में:

Sachin Tendulkar - Mahendra Singh Dhoni Sachin Tendulkar - Mahendra Singh Dhoni

आपके चहेते प्‍लेयर खेल के मैदान से अलग भी एक ओहदा रखते हैं. जानें इनके बारे में:

1. महेंद्र सिंह धोनी: हमारी इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्‍टप कूल धोनी को भारतीय प्रादेशिक सेना में लेफिटनेंट कर्नल का मानद पद हासिल है. इसी के साथ वे द इंडियन सीमेंट लिमिटेड के वाइस प्रेसीडेंट हैं.

2. सचिन तेंदुलकर: मास्‍टर ब्‍लास्‍टर क्रिकेट के भगवान कहे जाने के साथ राज्‍यसभा के सदस्‍य भी हैं.

Advertisement

3. मिल्‍खा सिंह: 'फ्लाइंग सिख'के नाम से मशहूर मिल्‍खा सिंह आज तक भारत के सबसे प्रसिद्ध और सम्मानित धावक हैं. इसी के साथ ये बात बहुत कम लोगों को ही मालूम होगी कि वे इंडियन आर्मी में जूनियर कमीशनड ऑफिसर हैं.

4. पार्थिव पटेल: इंडियन क्रिकेटर पार्थिव रिलायंस के एग्‍जीक्‍यूटिव हैं.

5. अभिनव बिंद्रा: कुछ ऐसे युवा हैं जो अपने गोल को मछली की आंख की तरह देखते हैं. उनका निशाना अचूक होता है, सीधे निशान पर. यही वजह है कि मात्र 18 साल की उम्र से इस नौजवान निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया. इसके इतर उन्‍हें भारतीय प्रादेशिक सेना में लेफिटनेंट कर्नल का मानद पद हासिल है. वे अभिनव फ्यूचरिस्टिक के सीईओ भी हैं.

6. जोगिंदर शर्मा: भारत को 2007 में पहले ट्वंटी 20 विश्वकप में खिताब दिलाने वाली आखिरी गेंद फेंकने वाले मध्यम तेज गेंदबाज हरियाणा के जोगिंदर शर्मा हरियाणा पुलिस में डीएसपी हैं.

Advertisement

7. हरभजन सिंह: तेज गेंदबाज हरभजन को 2001 में पंजाब पुलिस ने डीएसपी बनाया था.

8. मैरीकॉम: मणिपुर की बॉक्‍सर मैरी कॉम का नाम आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है. लेकिन इस बात से कम लोग ही वाकिफ हैं कि वे मणिपुर में डीएसपी भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement